Irdai Assistant Manager Recruitment के लिए 2023 में ऐसे भरें Online Forms

Join and Get Faster Updates

Irdai Assistant Manager Recruitment 2023 : इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने नई गवर्नमेंट रिक्रूटमेंट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसे डाउनलोड करने के लिए आप रिक्रूटमेंट पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे जो 10 मई तक ओपन रहेंगे अगर आप भी इस sarkari bharti के लिए योग्य है तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

Irdai Manager Recruitment Notification , Irdai manager Vacancy Apply Online, Irdai New Vacancy 2023 Online Forms संबंधी आदि जानकारी नीचे दी गई है।

Irdai Assistant Manager Recruitment 2023

Irdai Assistant Manager Recruitment 2023 Important Dates

Irdai भर्ती 2023 नोटिस जारी होने की तारीख11 April
Irdai भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख11 April
IRDA भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि10 May

Irdai Assistant Manager Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Educational Qualification: irdai assistant manager भर्ती के लिए डिग्री धारक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यह डिग्री पोस्ट के अनुसार होनी चाहिए।

Post NameEducation Qualification
Actuarial Assistant ManagerGraduation
Finance Assistant MangerGraduation
Law Assistant ManagerLlb Degree
IT Assistant ManagerDegree
Research Assistant MangerMaster Degree
Generalist Assistant ManagerBecholar Degree

Age Limit : irdai असिस्टेंट मैनेजर भर्ती लास्ट डेट अर्थात 10 मई के अनुसार मानी जाएगी जो 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। जन्मदिन किस साल और तिथि में होना चाहिए (11 मई 1993 और 10 मई 2002)

Number of Posts : इस सरकारी नौकरी में पदो की बात करें तो वह कैटेगरी और रिक्ति अनुसार अलग अलग है।

Post NamePost Number
Actuarial Assistant Manager5
Finance Assistant Manger5
Law Assistant Manager5
IT Assistant Manager5
Research Assistant Manger5
Generalist Assistant Manager20

Salary: irdai सरकारी नौकरी के लिए सैलरी 60 हजार रुपए तक महीने की मिलेगी अन्य जानकारी के लिए नोटिस देखें।

Application Fee: इरडाई प्रबंधक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। जो कैटेगरी के अनुसार 100 से 750 रुपये है।

How to apply for Irdai Assistant Manager Recruitment 2023?

  • Irdai एएम भर्ती आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 2023 भर्ती विकल्प का चयन करें।
  • जिसमें आपको विज्ञापन सं. एचआर/रिक्रूटमेंट/अप्रैल/2023 नोटिस डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा, इसके बाद आपको इसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा।
  • और फ़िर ibps online वेबसाइट पर जाएं और Irdai Assistant Manager Recruitment Apply link पर जाएं।
  • और फिर आपको अपनी योग्यता के अनुसार मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • जिसके लिए आपको irdai असिस्टेंट मैनेजर रिक्रूटमेंट ऑनलाईन फॉर्म में अपनी निजी जानकारी भरनी होगी और फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  • फिर अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना आईडी पासवर्ड और ऑनलाइन रिक्रूटमेंट फॉर्म सेव कर सकते हैं।

Irdai Assistant Manager Recruitment 2023 Important Links

Sarkari Naukri Website/irdai.gov.in/
Irdai Recruitment Notification Download LinkHR/Recruitment/Apr/2023
Irdai Recruitment Apply online LinkClick Here

Selection Process : इस Sarkari Jobs में सिलेक्शन नोटिस में दिए गए नियमो के अनुसार होगा। जिसके अनुसार 2 फेस में एग्जाम होंगे

  • Phase I – On-line Preliminary Examination (Objective Type)
  • Phase II Descriptive Examination comprising 3 Papers (Paper I, II and III).
  • Phase III में Interview होगा।
  • और फिर दस्तावेज वेरिफिकेशन होगी।

Leave a Reply