Haryana College Admission : हरियाणा कॉलेज यूजी दाखिले की अंतिम तिथि , अप्लाई लिंक

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Education News : हरियाणा के सभी यूजी कॉलेज में दाखिले पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी भी बहुत से हरियाणा यूजी कॉलेजों में कुछ सीट्स खाली है। जिन्हे भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने ओपन काउंसलिंग की डेट आगे बढ़ा दी है। अर्थात जिन कॉलेजों में अभी यूजी कोर्स की सीट्स खाली है उसके रजिस्ट्रेशन कर विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग से दाखिला ले सकते हैं।

हरियाणा कॉलेजों में यूजी दाखिले के लिए नए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 9 दिसंबर कर दी है।

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद फिजिकल काउंसलिंग की डेट आगे बढ़ा दी है।

अब 10 दिसंबर तक लास्ट ओपन काउंसलिंग होगी। जिसमे विद्यार्थी हिस्सा ले कर, दाखिला ले सकते हैं।
कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
सबसे पहले डी.एच.ई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर रजिस्ट्रेशन टैब पर जाकर बोर्ड , नाम , नंबर आदि भरना होगा।

Official Website ????
https://dheadmissions.nic.in

Registration Link
https://dheadmissions.nic.in/UG/Account/Registration

Student Login Link 
https://dheadmissions.nic.in/UG/Account/Login

ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको अपना सभी जानकारी डोक्यूमंट के साथ अपलोड करनी पड़ेगी।

हरियाणा कॉलेजों में दाखिले के लिए जरूरी दस्तवेजो की सूची।

1. परिवार पहचान पत्र।
2. मान्यता प्राप्त 10 वीं और 12 वीं की डीएमसी।
3- डोमिसाइल (रिहायशी) , जाती प्रमाण पत्र और इनकम सर्टिफिकेट जो 6 महीने से पुराना न हो।
4- अगर आपका गैप ईयर है तो उसका सर्टिफिकेट।
5 – पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर
6 – चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
7- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जो आपके पास रहे , क्योंकि उसकी तीनों साल जरूरत पड़ेगी जब तक आप कॉलेज में रहोगे या कॉलेज सम्बंधी फार्म भरोगे।
8- माइग्रेशन सर्टिफिकेट 
9 – बैंक खाते की पूरी जानकारी (पासबुक , आईएफएससी)
10- अगर कोई विद्यार्थी EWS कैटेगरी में दाखिले का फॉर्म भरता है। तो उसका EWS सर्टिफिकेट जरूरी चाहिए।
11- अगर आपके पास NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट है तो उसकी भी जरूरत पड़ेगी।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now