Cbse Duplicate Marksheet and Certificate : सीटीईटी डुप्लीकेट मार्कशीट और सार्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें।

Join and Get Faster Updates

Cbse News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सेंट्रल टीचर एल्जिबिल्टी टेस्ट (सीटीईटी) वेबसाइट पर डुप्लीकेट मार्कशीट और सार्टफिकेट (Duplicate Marksheet and Certificate from 2011-2016) को डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव किया है।

जिसका सीटीईटी सर्टिफिकेट खो गया है या फट गया है वह इस लिंक पर जाकर अपना सर्टिफिकेट अब घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन कर 2011 से 2016 तक के मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। और नए सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर उपलब्ध है जिसके लिए वह डिजिलॉकर वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Screenshot 2022 0314 191740

कैसे करें डाउनलोड

  • सीटीईटी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने के बाद
  • Duplicate Marksheet and Certificate from 2011-2016
  • लिंक पर टैप करें।
  • जिसके बाद नया पेज ओपन होगा।
  • वहां पर लॉगिन कर उम्मीदवार अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जिसके लिए फीस भी भरनी होगी।

कितनी लगेगी फीस:

डुप्लीकेट मार्कशीट और सार्टिफिकेट एक्सिस्टिंग फीस 235 रुपए और रिवाइज्ड फीस 500 रुपए

एप्लीकेशन ट्रैक कैसे करें

  • सीटेट ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर
  • ट्रैक एप्लीकेशन ऑप्शन पर जाएं
  • या इस लिंक पर जाएं
  • https://cbseit.in/cbse/web/dads/frmTrackStatusCTET.aspx

सीबीएसई सीटीईटी डुप्लीकेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक

https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx

अन्य जानकारी के लिए यहां कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

सीटीईटी डुप्लीकेट सर्टिफिकेट और मार्कशीट से संबंधित सभी जानकारी और समय की आदि जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी यूनिट से हेल्प लाइन नंबर नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

  • हेल्प लाइन नंबर : 11-22235774 और 22240104
  • सीटीईटी फैक्स : 11-22235775
  • सीटीईटी ई मेल : [email protected]

सीटीईटी डुप्लीकेट मार्कशीट और सार्टिफिकेट ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एड्रेस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय
शिक्षक पात्रता परीक्षा इकाई
पीएस 1-2 ; इंस्टीट्यूशनल एरिया ; आईपी एक्सटेंशन ; PATPARGANJ ; दिल्ली 110092