Kuk News : कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में पीजी दाखिले खत्म हो चुके हैं। जिसके बाद 29 अक्तबर को पीजी दाखिले फॉर्म में अगर कोई गलती हुई थी, तो उसे सुधारने के लिए कुवि द्वारा लिंक जारी किया गया है। और साथ में फाइनल लिस्ट में हिस्सा लेने के लिए भी अटेंडेंस का ऑप्शन दे दिया है। जिस पर विद्यार्थी अपने पीजी दाखिले फॉर्म को सही कर सकते हैं ताकि उनका नाम मेरिट लिस्ट में नाम आ सके। यह लिंक 2 नवंबर तक खुला रहेगा। जिसके बाद यह पोर्टल बंद हो जाएगा।
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय विद्यार्थी पीजी फॉर्म में करेक्शन या एडिट करने के लिए केयूके एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा।
वहां पर जाकर लॉगिन कर के दी गई गाइडलाइंस को पढ़ कर एडिट और अपडेट कर सकते हैं।
जिस पर जाने के बाद विद्यार्थी अपना नाम , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , जीमेल आदि भर कर कोरेक्शन कर सकते हैं
या फिर आप इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय पीजी एप्लिकेशन फॉर्म में एडिट कर सकते हैं।
Or
दिशा निर्देश : एडिट करने पर विद्यार्थी को 200 रुपए का शुल्क भरना पड़ेगा।
एडिट करने पर उस से संबंधित सभी डॉक्युमेंट्स एक पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड करने होंगे।
और उम्मीदवार अपनी जाति नहीं बदल सकता है, अगर वह भरी गई फीस के अनुसार ना हो। केवल विद्यार्थी एससी से डी-एससी , बीसी-ए से बीसी-बी कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को अपना नाम ,माता और पिता का नाम ,रजिस्टर्ड मोबाइल व जीमेल और आधार कार्ड नंबर बदलने की परमिशन नही है।
केवल वही फार्म एडिट कर सकते है , जिनका आवेदन पत्र जमा करने का कार्यक्रम जारी है।