सुभाषचन्द्र बोस से संबंधित याद रखने योग्य बातें यहां पर पढ़ें

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

23 जनवरी 2022 : आज सबसे बड़े भारतीय नेेता सुभाष चन्द्र बोस का 125 वां जन्मदिन है , जिसके लिए आज उन्हें हम शत शत नमन करते हैं । नेता जी की जयंती पर आप नीचे उनके बारे में याद रखने योग्य बातें पढ़ेंगे । आपको बता दें कि मोदी जी ने आज के दिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था ।

सुभाषचन्द्र बोस से संबंधित याद रखने योग्य बातें क्या है ?

Table of Contents

सुभाष चन्द्र बोस जी का सबसे पहला जन्मदिन कब मनाया था ?

नेता जी का पहला जन्मदिन 23 जनवरी को सन् 1987 में मनाया गया था ।

23 जनवरी को हर साल क्या मनाया जाता है ?

पराक्रम दिवस , नेता जी की जयंती पर ।

सुभाष चन्द्र जी कहां तक पढ़ें थे ?

उन्होंने ब. एससी तक पढ़ाई की है । जो कोलकाता में हूई थी । जिसके बाद नेता जी को उनके माता पिता ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Civil Services) की तैयारी के लिए इंग्लैंड के केंब्रिज विश्वविद्यालय में भेज दिया गया था ।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के हस्ताक्षर कैसे दिखते हैं ?

नेता सुभाष चंद्र का पूरा नाम क्या है ?

सुभाष चंद्र बोस ।

किस साल नेताजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे ।

सन् 1938 में ,

सुभाष चन्द्र जी का जन्म स्थान कहां है?

नेता जी का जन्म भारत के उड़िशा में कटक में हुआ था ।

सुभाष चन्द्र बोस भारत में किस नाम से जाने जाते हैं ?

भारतीय इन्हे नेता जी ने नाम से भी जानते हैं ।

सुभाष चन्द्र बोस के पिता श्री का नाम था.

जानकीनाथ बोस ।
(सुभाष चन्द्र बोस के पिता जी “जानकीनाथ बोस” कटक शहर के जाने माने वकील थे। )

नेता जी की माता श्री का नाम था.

प्रभावती , नेता जी की माता जी थी ।

नेता जी के द्वारा दिया गया नारा कोनसा है।

“ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा “

सुभाष चन्द्र बोस कितने भाई बहन थे।

नेता जी उनके माता पिता की 9वीं संतान थी । नेता जी 14 भाई बहन थे , जिसमें 6 बेटियां और 8 बेटे थे। सुभाष 5वें बेटे थे।
नेता जी की शादी कब हूई थी ?
सन् 1937 में , कांग्रेस दल के अध्यक्ष बनने से 1 साल पहले ।
जिसके साथ हूई थी ।
ऑस्ट्रियन युवती एमिली से , जो उनकी सेक्रेट्री थी ।
नेता जी का परिवार अब कहां रहता है?
आपको बता दें नेता जी कि बेटी को नाम अनित है, जो अपने परिवार के साथ रहती हैं। वर्तमान में जर्मनी में रहती हैं ।

नेता जी “सुभाष चन्द्र बोस” के जन्म से क्या सीखने को मिलता है ।

नेता जी के बारे में जानने से ही एक सकारात्मक ऊर्जा का शरीर में विस्तार होता है । जिस कभी हर न मानने और जितने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरणा देता है
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now