National Voters Day 2022 : भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्या नया है ? डिजिटल वॉटर आईडी कार्ड

Join and Get Faster Updates

National Voters Day 2021 : 25 January को कल 11 वाँ भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा । जिसके उपलक्ष में चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्‍च की जाएगी. जो मतदाता के बड़े काम आएगी। इसका उपयोग होने वाले चुनाव में होगा , जिसकी मदद से मतदाता अपना ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं।

ताकि मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र (EPIC) या मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर डिजिटल संस्करण के जरिए मतदान कर सकेंगे। आपको बता दें इसमें एक QR Code भी होगा जो मतदाता के वोटर कार्ड की पहचान है। मतदाता को अपनी जानकारी भरने के लिए ई-इपिक के इस्‍तेमाल में कुछ खास बात का ध्यान रखना पड़ेगा । जिसके लिए चुनाव आयोग की ओर से कुछ खास प्रक्रिया और कुछ नियमों बनाए गए हैं. 

डिजिटल वोटर कार्ड कब लॉन्च होगा?

25 जनवरी सोमवार को , भारतीय वोटर्स डे वाले दिन । 

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड किसके द्वारा लॉन्च किया जाएगा?

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लॉन्च किया जाएगा ।

जिनका मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं है उनको अपना मतदाता पहचान पत्र को अपडेट कराने की आवश्यकता पड़ेगी डिजिटल वोटर कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए ।

क्या E – Voter Card में अपने आप बदलाव कर सकते हैं?

चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार आने वाले डिजिटल कार्ड में मतदाता अपने आप बदलाव नहीं कर सकेंगे.

डीजल वोटर कार्ड की प्रक्रिया क्या है?

Application Playstore से डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा जो मतदाता के वोटर कार्ड से लिंक है । जो वर्तमान में लॉन्च होगी। 

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड करने के लिए मतदाता यहां जा सकते हैं। https://voterportal.eci.gov.in/

जिसकी मदद से मतदाता अपना अकाउंट बना सकते हैं। और लॉगिन कर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लिकेशन से मतदाता अपने वोटर कार्ड की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं । जिसके लिए तैय की गई कीमत चुकानी पड़ेगी । इसकी कीमत अब तक 25 रूपए बताई गई है।

इस एप्लिकेशन के इस्तेमाल से 18 वर्ष के होने पर मतदाता अपने आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं । निर्देशो को पढ़ कर .

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कहां पर लॉन्च होगा?

डिजिटल ईपीआईसी सेवा भारत के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी। राज्य के नाम : – असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ।

ईपीआईसी की Full Form क्या है?

ईपीआईसी का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र है ।

वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस कैसे चैक करें?

अगर आप ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवदेन भेजा है । तो उसका स्टेटस ऐसे चैक होगा । जिसिसे आपको पता लग जाएगा । आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया है या नहीं ।

उसके लिए मतदाता को आधिकारिक वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल ( National VOTERS’ SERVICES PORTAL ) पर जाना होगा । https://www.nvsp.in/Forms/trackstatus

जिसमे मतदाता को अपना reference Number भर कर ट्रैक स्टेटस पर क्लीक करना होगा । जिसके बाद मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड की सबमिट तारीख देख पाएंगे ।

BLO Appointed डेट, फील्ड Varified के साथ साथ अपना 

EPIC Generated नंबर भी देख पाएंगे।

मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर कैसे डाउनलोड करें ।

election commission voter id card : मतदाता पहचान पत्र खो जाने पर ऐसे दुबारा से डाउनलोड करें , जिसे मतदाता दो तरह से खोज सकता है।

पहचान पत्र विवरण द्वारा खोजे 

इसके लिए मतदाता को अपना पहचान पत्र ढूंढने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । 

जिस पर जाकर अपना डेटा भरना पड़ेगा। अपना नाम , पिता का नाम, आयु ,  राज्य , जिला और विधान सभा क्षेत्र भरने के बाद मतदाता को सिक्योरटी कैप्चा भर कर सबमिट करना होगा जिसके बाद पहचान पत्र Epic Number मिल जाएगा । जिसकी मदद से मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ।

पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC No.

अगर मतदाता के पास पहले से ही Epic Number है तो वह अपना वोटर आईडी कार्ड यहां जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं अपनी सामान्य जानकारी भर कर

National Tourism Day 2021

कब मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यटन दिवस ( नेशनल टूरिज्म डे )

राष्ट्रीय मतदाता दिवस वाले दिन , अर्थात 25 January को ।

उद्देश्य क्या है , राष्ट्रीय पर्यटन दिवस ( नेशनल टूरिज्म डे ) को मनाने का । (क्यों मनाते हैं )

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस को इस लिए मनाया जाता है ताकि वैश्विक समुदाय के बीच मेल जोल बना रहे और भारत की संस्कृत को भी समझे और अपनाएं ।