Kuk News :- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा पोर्टल के द्वारा करेगी सभी विद्यार्थियों की परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का हल वीसी ने परीक्षा शाखा को एक माह के अंदर नया स्टूडेंट फ्रेंडली पोर्टल लागू करने के निर्देश दिए
अब कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा के नए पोर्टल के जरिए विद्यार्थियों की समस्याओं का घर बैठे निपटान करेगी। इसे लेकर यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा ने पोर्टल बनाने का काम शुरू कर दिया है। जिसे अगले एक माह तक विद्यार्थियों के लिए लांच करने की तैयारी है।
इस पोर्टल पर विद्यार्थी अपनी समस्या लिखकर डालेंगे। जिसके बाद परीक्षा शाखा के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी तक वह समस्या पहुंचेगी और इसके बाद उसका निपटान कर विद्यार्थी को उसका मैसेज भी मिलेगा। यह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन की परीक्षा शाखा को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने की महत्त्वाकांक्षी योजना है।
इससे पहले भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा की रिवैल्युएशन ब्रांच के सभी परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन किए थे। इसके चलते अब विद्यार्थियों को अपना रिवैल्युएशन का परिणाम जानने के लिए यूनिवर्सिटी में चक्कर नहीं काटने पड़ते। इसके अलावा परीक्षा शाखा के सर्टिफिकेट विभाग को भी ऑनलाइन किया है। इसके तहत विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते हैं और उन्हें सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन मिल रहे हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा के नियंत्रक डॉ. हुकम सिह ने बताया कि केयू परीक्षा शाखा का नया पोर्टल स्टूडेंट फ्रेंडली होगा। उन्होंने कहा कि जिस भी विद्यार्थी को परीक्षा शाखा से किसी भी तरह की समस्या है वह अपनी समस्या को लिखकर पोर्टल पर डालेगा। इसके साथ ही इससे संबंधित दस्तावेज़ भी साथ में अटैच करना होगा। इसके बाद परीक्षा शाखा के संबंधित अधिकारी के पास पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी की समस्या आ जाएगी। इसे एक निश्चित समय में निपटान करना होगा।
वेबसाइट पर होगा पोर्टल का लिंक
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा अपने इस पोर्टल का लिंक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ही डालेगी। केयू की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी इस पोर्टल के माध्यम से समस्या का समाधान करवा पाएंगे। वर्तमान में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के आगे रिजल्ट लेट लिखा आता है। ऐसे में आज से तैयार किया जा रहा पोर्टल पूरी तरह स्टूडेंट फ्रेंडली होगा ।विद्यार्थियों को रिजल्ट लेट का कारण जानने के लिए और इसके समाधान के लिए केयू के चक्कर काटने पड़ते हैं। केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि विद्यार्थियों का हित यूनिवर्सिटी की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट फ्रेंडली पोर्टल बनाने को लेकर परीक्षा शाखा नियंत्रक को एक माह का समय दिया है। इसके बाद इसे विद्यार्थियों के लिए लांच कर दिया जाएगा।