Haryana Board : एचबीएससी बोर्ड द्वारा 4 जुलाई को घोषणा की गई थी की वह 7 , 8 जुलाई तक 10th ओपन बोर्ड का रिजल्ट घोषित करेगी ,जिसके चलते आज भिवानी बोर्ड ने 8 जुलाई को हरियाणा 10 वीं क्लास का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जिसे देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें http://www.bseh.org.in या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना 10 वीं ओपन का परिणाम देख सकते हैं।
Haryana News : कोरोना (Covid 19) के कारण हरियाणा बोर्ड की अप्रैल 2021 में होने वाली परीक्षा नहीं हुई थी। जिस कारण हरियाणा सरकार ने सभी के हित में फैसला लेते हुए बिना परीक्षा के ही पास करने का फैसला किया था। जिसके तहत बोर्ड परिणाम चेयरमैन जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद द्वारा 10 वीं बोर्ड के फ्रैश कटेगरी 20154 परीक्षार्थियों (जिसमें 13,700 छात्र एवं 6,454 छात्राएं शामिल हैं।) और कम्पार्टमेंट व अंक सुधार के 34136 परीक्षार्थियों (जिसमें 20,607 छात्र एवं 13,529 छात्राएं हैं।) का परिणाम घोषित किया गया है. जो पहली बार शत प्रतिशत आया है, जिसमे सभी परीक्षार्थियों को न्यूनतम 33% नंबर से पास किया गया है।