Haryana Unorganized Worker Financial Support Portal : असंगठित श्रमिक हरियाणा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Cmo Haryana Yojana : हरियाणा के मुख्य मंत्री द्वारा नई योजना शुरू की गई है जो श्रमिको के लिए है। जिसके लिए पोर्टल शुरू भी कर दिया है। जिसे हरियाणा के सभी मजदूर अप्लाई कर सकते हैं। जिसके पंजीकरण करने पर उनके बैंक खाते (जो परिवार पहचान पत्र में अपलोड किया गया है) में 5 हजार रुपए सरकार द्वारा भेजे जाएंगे। अप्लाई लिंक और तरीका नीचे दिया गया है।

असंगठित श्रमिक हरियाणा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस योजना के पंजीकरण के लिए सीएससी पोर्टल व सरल केंद्र पर जाने के आवश्यकता नही है। अगर आपकी परिवार पहचान पत्र में कोई गलती ना हो तो। अन्यथा जाना पड़ सकता है।
→_→ : असंगठित श्रमिक हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जिसके लिए सर्च करें Unorgworker वेबसाइट या फिर विजिट करें , अधिकारिक वेबसाइट http://unorgworker.edisha.gov.in/ पर जाएं।
→_→ : डायरेक्ट अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है जिस पर टैप करने के बाद परिवार पहचान पत्र संख्या भर कर उस मेंबर को सिलेक्ट करना होगा जो मजदूर है , जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरना पड़ेगा।
→_→: यह सब भर कर आपको कुछ मुख्य जानकारी भरने होगी , जिसके बाद रजिस्टर पर टैप कर पंजीकरण हो जाएगा।
डायरेक्ट अप्लाई लिंक
हरियाणा न्यूज व अपडेट के लिए अभी ज्वॉइन करें डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल , और जानकारी आगे शेयर जरूर करें।