NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS : एनएचएम हरियाणा भर्ती 2024

NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS 2024 : नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा द्वारा समय समय पर नई भर्ती निकाली जाती है ऐसे ही अब स्टाफ नर्स भर्ती 2024 को लेकर नोटिस जारी कर आवेदन मांगे गए थे। जिसका परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसे देखने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

NHM HARYANA RECRUITMENT FORM NOTICE , NHM HARYANA RECRUITMENT APPLY LINK , NHM HARYANA RECRUITMENT 2024 अन्य जानकारी नीचे दी गई है

NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS : एनएचएम हरियाणा भर्ती 2023

NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS IMPORTANT DATE

DistrictForm StartLast DateDVResult
Panipat25 JUNE12 JULY 16 JULY – 
Rohtak15 JULY26 JULY 2024 – –
Ambala10 JULY26 JULY 2024
Kurukshetra10 JULY26 JULY 2024 – – 
Mewat15 JULY19 JULY
Narnaul15 JULY26 JULY 2024

NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS POST DETAILS IN HINDI

Post NamePost Number
Staff Nurse PANIPAT10
AMBALA Staff Nurse10
Kurukshetra Staff Nurse14
Mewat Staff Nurse22
Rohtak Staff Nurse21
Narnaul Staff Nurse25

NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS ELIGIBILITY CRITERIA

आयु सीमा : हरियाणा एनएचएम भर्ती के लिए उमीदवार की आयु सीमा भर्ती नोटिस के अनुसार 18 से 42 साल तक होनी चाहिए। आयु में छूट कैटेगरी के अनुसार मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता : हरियाणा एनएचएम स्टाफ नर्स भर्ती के लिए उमीदवार के पास नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज : हरियाणा एनएचएम भर्ती फॉर्म भरने के लिए यह डॉक्युमेंट्स चाहिए।

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड,वोटर कार्ड आदि)
  • मेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • फोटो और सिग्नेचर
  • 10वीं और 12वीं की डीएमसी
  • डिप्लोमा या बैचलर डिग्री
  • कैटेगरी और इनकम सर्टिफिकेट

चयन प्रक्रिया: इस नई भर्ती में चयन नोटिस में दिए गए नियमो के अनुसार होगा।

  • लिखित परीक्षा / इंटरव्यू
  • डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन

सैलरी : हरियाणा एनएचएम नर्स सैलरी 13 हजार से 18 हजार 900 रूपए तक चयनित उम्मीदवार को महीने की मिलेगी।

आवेदन शुल्क : एनएचएम भर्ती फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन फीस कैटेगरी अनुसार अलग अलग है।

जनरल कैटेगरी के लिए 200 रूपए व अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए फीस है।

NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS 2024 APPLY PROCESS

  • हरियाणा एनएचएम वेबसाइट nhmharyana.gov.in पर जाएं।
  • Recruitment ऑप्शन पर जाकर भर्ती नोटिस डाउनलोड कर पढ़ें
  • स्टाफ नर्स भर्ती नोटिस डाउनलोड कर उसमे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लें
  • जरूरी जानकारी को भरें और सभी दस्तावेज की कॉपी लगाएं।
  • और उसे एनएचएम भर्ती नोटिस में दिए गए पते पर जमा करा दें।

NHM HARYAN JOBS 2024 IMPORTANT LINKS

NHM HARYANA Official Websitenhmharyana.gov.in
RECRUITMENT FORM NOTICEPANIPAT
AMBALA
KURUKSHETRA
MEWAT
ROHTAK
NARNAUL
TELEGRAM GROUPJOIN LINK

1 thought on “NHM HARYANA STAFF NURSE JOBS : एनएचएम हरियाणा भर्ती 2024”

Leave a Comment