Ssc Phase IX : एसएससी भर्ती रिजल्ट जारी 3261 पदों को भरा जाएगा

Join and Get Faster Updates

SSC PHASE IX : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 24 सितंबर शुक्रवार को फेस IX भर्ती के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अक्तूबर 2021 तक चलें।

और एग्जाम फरवरी में आयोजित हुआ था। जिसका रिजल्ट 1 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुआ था और आज 8 दिसंबर को एडिशनल रिजल्ट भी जारी कर दिया है।

Ssc Phase IX : एसएससी भर्ती रिजल्ट जारी 3261 पदों को भरा जाएगा

एसएससी द्वारा फेस 9 भर्ती से केंद्र सरकार के 271 विभागों में 3261 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑफिशियल नोटिस देखें।

SSC PHASE IX RECRUITMENT ELIGIBILITY CRITERIA

EDUCATION QUALIFICATION: एसएससी फेस 9 के लिए अलग अलग पद के अनुसार 10 वीं, 12 वीं से लेकर ग्रेजुएशन आस उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

APPLICATION FEES:

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फॉर्म भरने का शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। जिसके बिना फॉर्म पूरा नहीं होगा। रिजर्व्ड कैटेगरी को आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई है।

SSC PHASE IX RESULT 2021 DOWNLOAD PROCESS

एसएससी फेस ix रिजल्ट ssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

जिसके लिए आपको एसएससी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट ऑप्शन पर जाना होगा।

और फिर Other/ ssc phase 9 रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड करनी होगी।

यह रिजल्ट 10 वीं पास भर्ती , 12 वीं पास भर्ती और ग्रेज्यूशन पास भर्ती के लिए अलग अलग मिलेगा।

जिसे डाउनलोड कर आप अपना रोल नंबर चैक कर सकते हैं।

SSC PHASE IX IMPORTANT LINKS

SSC OFFICIAL WEBSITE : ssc.nic.in

SSC RESULT PORTAL : ssc.nic.in/Portal/Results

1 – 07 – 2022 Cbt Result thereby shortlisting candidates for next stage of scrutiny

SSC Phase-IX/2021 Selection Posts Examination (Graduate & above Level posts)

SSC Phase-IX/2021 Selection Posts Examination (Higher Secondary (10+2) Level posts)

SSC Phase-IX/2021 Selection Posts Examination (Matriculation Level posts)