SSC Phase 9 Admit Card : एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SSC Phase 9 Admit Card : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा फेज 9 के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। बता दें की यह एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी होंगे जिनके आवेदन स्वीकार हो गए हैं। आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं थी। अगर आपको एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना है तो लिंक नीचे दिया गया है। जिस पर जाकर उमीदवार देख सकते हैं की उन्हें शॉर्टलिस्ट किया है या नही। जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in / sscsr.gov.in पर जा सकते हैं।

Screenshot 2022 0303 125924

बता दें की एसएससी फेस 9 के लिए आवेदन 28 अक्तूबर तक किए गए थे। जिसके जरिए 3 हजार 261 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसकी सीबीटी परीक्षा (SSC CBT EXAM) 2 फरवरी से 10 फरवरी 2022 तक आयोजित होगी।

एसएससी फेज 9 एडमिट कार्ड स्टेटस , ऐसे चेक करें

  1. सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in / sscsr.gov.in. पर जाएं।
  2. लॉगिन करें और “Selection Posts – Advt. No. Phase IX / 2021 Know your Application Status” लिंक पर क्लिक करें।
  3. जिस भी लेवल के लिए फार्म भर रखा है उस लेवल पर टैप करें जैसे «Matriculation Level » « Higher Secondary Level » « Graduation & Above Level »
  4. जिसके बाद मांगी गई जानकारी भरें।
  5. ऐसा करते ही आपका एप्लीकेशन स्टेटस दिखा जाएगा

बता दें की अगर उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है तो उनका एसएससी चरण 9 का प्रवेश पत्र 2021 जारी नहीं होगा।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाऊनलोड

  1. सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in / sscsr.gov.in. पर जाएं।
  2. लॉगिन करें और “Advt. No. Phase IX 2021 Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  3. पीडीएफ करें और प्रिंट आउट निकलवा ले।

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट (लॉगिन लिंक) : ssc.nic.in
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक : Ssc Admit Card
  • टेलीग्राम चैनल : Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now