SSC Phase 9 Answer Key 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा फेज 9 पर भर्ती परीक्षा ली गई थी जिसकी आंसर की 31 मार्च 2022 को जारी कर दी गई है। जिसमे उम्मीदवार 5 अप्रैल तक objection कर सकते हैं।
ओर से उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न/उत्तर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आंसर की को चैलेंज करने के लिए पांच अप्रैल को शाम छह बजे तक का वक्त दिया गया है।
एसएससी फेज-9 भर्ती से 3 हजार 261 पदो को भरा जाएगा। जिसमे
- जूनियर सीड एनालिस्ट
- चार्जमैन
- अकाउंटेंट
- हेड क्लर्क
- एमटीएस
- सब-एडिटर
- ड्राइवर, लाइब्रेरियन
- साइंटिफिक असिस्टेंट
- कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्नीकल आदि पद शामिल हैं।
SSC Phase 9 Answer Key : एसएससी फेज 9 उत्तर कुंजी डाउनलोड कैसे करें
- एसएससी फेज 9 Answer Key डाउनलोड करने के लिए सीएससी ऑफिशिय वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- लॉगिन करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड आईडी का इस्तेमाल करें
- होम पेज पर दिए गए फेज IX/2021/ आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें।
- अगर आप ssc answer key पर objection करना चाहते हैं तो पीडीएफ में दिए गए लिंक पर जाएं
- जिसके बाद एसएससी फेज 9 आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
एसएसी आंसर की डाउनलोड लिंक https://ssc.nic.in/ChallengeSystem/ChallengeHomescreen
एसएसी आंसर की ऑब्जेक्शन लिंक ssc.nic.in