एसएससी एमटीएस या कर्मचारी चयन आयोग-मल्टी टास्किंग (Non Technical) स्टाफ एक ऐसी परीक्षा है जो राष्ट्रीय स्तर पर दी जाती है. इस परीक्षा का आयोजन Group-C में भर्ती के लिए विभिन्न मंत्रालयों द्वारा आए साल करवाई जाती है।
SSC MTS की सैलरी कितनी है ?
सरकार की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी-टास्किंग की Monthly Salary है = बैंड -1 (5,200-20,200 रुपये) + ग्रेड वेतन 1,800 रुपये है।
2021 मे एसएससी एमटीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कब कर सकते हैं?
SSC MTS के लिए आवेदन उम्मीद्वार 5 फरवरी से कर सकते हैं । जिसके लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड का सहारा लेना पड़ेगा. जिसकी सहायता से उम्मीदवार 21 मार्च 2021 तक एसएससी एमटीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी एमटीएस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
एसएससी परीक्षा के आवेदन के लिए आप निश्चित तिथि के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवार को एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई वाले ऑप्शन से एसएससी एमटीएस या कर्मचारी चयन आयोग-मल्टी टास्किंग को सिलेक्ट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
या फिर उम्मीदवार कभी भी dimpledhiman.com“पर आकर सीधे लिंक से अप्लाई कर सकते हैं.
SSC MTS RESULT कैसे देखें?
एसएससी रिजल्ट पोर्टल पर जाएं और mts final results pdf को डाउनलोड कर लें।
जो आपको अन्य ऑप्शन में मिलेगा ।
जिसके बाद अपना रोल नंबर mts result की 3 पीडीएफ में देखें
महत्वपूर्ण लिंक्स
SSC MTS FINAL RESULT PDF |
Write_up_Final_Result_of_MTS_2021 |
ROLL-MTS_24032023 |
ROLL-HAV_24032023 |
ROLL-WH_24032023 |
- Final_Vacancies_MTS_Havaldar_2021_24- 03- 2023
- ऑफिशयल वेबसाइट : Click Here
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन : Watch Here
- अप्लाई लिंक (https://ssc.nic.in/): Apply Here
- Answer Kew : Download Here
- एडमिट कार्ड : Download Link
शैक्षणिक योग्यता क्या है? एसएससी एमटीएस मे भर्ती के आवेदन के लिए.
उम्मीदवार का SSC MTS में ऑनलाईन आवेदन देने के लिए 10 वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2020 तक 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए , कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष भी है, (जिसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें , जिसका लिंक ऊपर दिया गया है) जिसके बाद ही आपके एसएससी एमटीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार किया जाएगा अन्यथा नहीं ।
एग्जाम सम्बन्धी
एसएससी एमटीएस की परीक्षा ऑनलाइन होंगी । आपको बता दें इसमें दो पेपर होंगे जिनके से एक 90 मिनट का और दूसरा 30 मिनट का होगा.