SSC CHSL 2023 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिसके लिए परीक्षा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है।
इस भर्ती में 1762 रिक्त पदों को भरा जाएगा। Notice Download Link
Information related to SSC CHSL Recruitment 2023 like ssc chsl age limit, apply link, ssc chsl last date, ssc chsl salary, ssc chsl application form fee, how to apply for SSC CHSL Recruitment along with official notice are given below.
SSC CHSL 2023 IMPORTANT DATES
Ssc Chsl Notification: एसएससी सीएचएसएल भर्ती नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। जो 9 मई 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुआ। SSC CHSL भर्ती नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।
SSC CHSL ONLINE FORMS 2023 : एसएससी CHSL भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन नोटिस में दी गई तारीखों के अनुसार होगा। योग्य उम्मीदवार 9 मई 2023 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
बता दें की SSC CHSL LAST DATE 8 जून 2023 हैं। जिसके बाद कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म नही भर पाएंगे। अगर आपने फॉर्म रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो फीस 10 जून 2023 तक ध्यान से जाति अनुसार भर लें अगर आपने ssc chsl फॉर्म फीस नहीं भरी तो आपका फॉर्म कंप्लीट नही होगा।
एसएसी सीएचएसएल फॉर्म बंद होने के बाद ssc chsl correction window 14 से 15 जून 2023 को open रहेगी। जिसके जरिए फॉर्म में हुई गलती को ठीक किया जा सकता है। जिसके लिए आपको लॉगिन कर एसएससी सीएचएसएल करेक्शन ऑप्शन पर जाना होगा।
SSC CHSL Exam Date की बात करें तो टियर 1 के 2 से 22 अगस्त 2023 तक आयोजित होगी। और टियर II 2 नवंबर को होगी।
Ssc Chsl Admit Card एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी होंगे।
SSC CHSL ANSWER KEY DATE 19 AUGUST – 22 AUGUST
SSC CHSL 2023 RECRUITMENT OVERVIEW
Department | Staf Selection Process (SSC) |
Post Name | Combined Higher Secondary Level (CHSL) |
Qualifications | 12th |
Vacancies | 1600 |
Exam Date | Tier 1 ( 2 To 22 August ) |
Admit Card | 1St week August |
SSC CHSL ELIGIBILITY CRITERIA
Education Qualification: एसएससी CHSL एग्जाम हायर सेकंडरी लेवल का है जिसे पढ़ कर समझ आता है कि एसएससी सीएचएसएल शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास है। कुछ पोस्ट के लिए साइंस स्ट्रीम वाले ही उमीदवार आवेदन भर सकते हैं ओर कुछ के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
Age Limit: एसएससी सीएचएसएल भर्ती आयु सीमा 1 अगस्त के अनुसार 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। अगर ज्यादा है तो आपको आयु में छूट सरकारी नियमानुसार मिलेगी।
जन्म तिथियां : 2 अगस्त 1996 1 अगस्त 2005
SSC CHSL SELECTION PROCESS AND REQUIRED DOCUMENTS LIST
Selection Process : एसएससी सीएचएसएल में चयन जारी नोटिस के अनुसार होगा।
- पहले एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम होगा।
- जिसमे सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का टियर 2 एग्जाम लिया जाएगा।
Part C: Typing Test for LDC/ JSA.
: 10 Minutes
(15 minutes for the candidates eligible for scribe as per Para-7.1, 7.2 and 7.3)
एसएससी सीएचएसएल फॉर्म भरने के लिए Documents List
- स्कैन करने के लिए कैंडिडेट की लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और साफ ओर सही हस्ताक्षर
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर कार्ड….)
- बर्थ सर्टिफिकेट/ जिसमे आपकी जन्म तारीख आधार कार्ड के अनुसार सही हो।
- एजुकेशन सर्टिफिकेट (10 वीं और 12वीं परीक्षा की डीएमसी)
- कैटेगरी सर्टफिकेट
SSC CHSL SALARY AND APPLICATION FORM FEE
Application Fees : एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुरू कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है जिसमे रिजर्व्ड कैटेगरी को छूट भी मिलेगी।
जनरल और ओबीसी उमीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला व अन्य के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Salary : एसएससी सीएचएसएल भर्ती सैलरी महीने की पद अनुसार अलग अलग है जो कि 19 हजार 900 से 92 हजार 300 रुपए तक है।
SSC CHSL 2023 RECRUITMENT APPLY ONLINE PROCESS
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।
- होम पेज पर दिए गए ssc chsl 2023 notification को पढ़ें।
- और उसके बाद लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
- आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद एसएससी सीएचएसएल का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर जाना होगा।
- जिसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
- नेक्स्ट स्टेप के बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने के बाद।
- एसएससी सीएचएसएल भर्ती फॉर्म फीस भर कर फाइनल सबमिट कर दें।
- और फिर एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
SSC CHSL 2023 RECRUITMENT IMPORTANT LINKS
SSC CHSL ANSWER KEY OBJECTION LINK CLICK HERE
LOGIN AND DOWNLOAD ADMIT CARD | https://ssc.nic.in/Portal/AdmitCard |
SSC NWR CHSL | CLICK HERE |
SSC NR CHSL | CLICK HERE |
SSC RECRUITMENT WEBSITE | SSC.nic.in |
SSC CHSL RECRUITMENT APPLY ONLINE LINK | CLICK HERE |
SSC CHSL RECRUITMENT FORM NOTICE | DOWNLOAD LINK |
HARYANA JOB ALERT TELEGRAM GROUP | JOIN LINK |