Ssc Chsl : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती के लिए नोटिस 1 फरवरी को जारी होगा। (ssc chsl 2022 notification)
एसएससी भर्ती संबंधी जानकारी जैसे आयु सीमा, अप्लाई लिंक , लास्ट डेट , ऑफिशियल नोटिस , एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए लिंक , एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

एसएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एसएससी सीएचएसएल के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.nic.in 7 मार्च 2022 तक होंगे। (ssc chsl 2022 Exam Date) जिसके बाद यह टीयर 1 परीक्षा मई 2022 में एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में चयन सिलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा
एसएसी सीएचएसएल एग्जाम कब होंगे
Ssc Chsl Exam Date Tier 1 : एसएससी सीएचएलएल के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं। जिसके लिए आज एसएससी द्वारा एग्जाम डेट नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार एसएससी सीएचएलएल एग्जाम 24 मई से 10 जून तक आयोजित होगा।

SSC Chsl 2022 पदो का विवरण
एसएससी सीएचएसएल भर्ती के माध्यम से कई विभागों कार्यालयों व मंत्रालय में लोअर डिवीजन क्लर्क , जूनियर सचिवालय सहायक , पीए, डीईओ के रिक्त पदों को भरा जाएगा
एसएससी सीएचएसएल शैक्षिणक योग्यता
एसएससी सीएचएसएल में एलडीसी / जेएसए ; पीए/एसए, डीईओ ऑफिसर पदों के लिए योग्यता 12वीं में पास है।
सीएजी में डीईओ के लिए योग्यता 12 पास है जिसमे स्ट्रीम साइंस है।
SSC CHSL 2022 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
SSC CHSL 2022 में चयन निम्नलिखित चरणों के बाद होगा
- पहले टियर 1 लिखित परीक्षा होगी।
- जिसके बाद टियर 2 वर्णनात्मक परीक्षा होगी
- फिर टियर 3 सीपीटी ; टाइपिंग टेस्ट होगा।
- लास्ट में डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
Ssc Chsl अप्लाई करने के लिए Documents
- स्कैन करने के लिए फोटो और हस्ताक्षर के साथ पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
- 10 वीं और 12वीं परीक्षा की डीएमसी
- आरक्षण लागू होता है तो इसका प्रमाण पत्र भी जरूरी
SSC CHSL 2022 आवेदन शुल्क
- जनरल और ओबीसी उमीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए
- एससी ; एसटी ; पीडब्ल्यूडी ; महिला व अन्य के लिए कोई शुल्क नहीं है
SSC Chsl 2022 आयु सीमा
एसएससी सीएचएसएल के लिए उमीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार मिलेगी।
SSC Chsl 2022 सैलरी
एसएससी सीएचएसएल के पदो पर सैलरी 19 हजार 900 रूपए से 92 हजार 300 रुपए तक है।
Ssc Chsl Correction window
एसएसी सीएचएसएल फॉर्म आवेदन बंद हो गए हैं। अगर किसी के फॉर्म में गलती हो गई थी वह अब 11 मार्च से 15 मार्च तक उसे ठीक कर सकते हैं। जिसके लिए लॉगिन आईडी में करेक्शन विंडो ओपन कर दी है।
SSC Chsl 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए। ऑफिशियल नोटिस पढ़ें
- लॉगिन करें या रजिस्ट्रेशन करें
- आईडी खुलने के बाद एसएससी सीएचएसएल अप्लाई लिंक (ssc chsl 2022 Apply Link ) पर जाकर जानकारी भरें ।
- फीस भर कर एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
- एसएससी सीएचएसएल अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक Check Here
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न 2022
ssc chsl 2022 टियर I के लिए सिलेबस : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न आएंगे । जिसमे 25 - 25 नंबर के 4 भाग होंगे
1 जनरल अवेयरनेस
2 जनरल इंग्लिश
3 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
4 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रीजन सिलेक्ट कर
- एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाएं
- लॉगिन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- एसएसी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
एसएससी एडमिट चंडीगढ़ रीजन एडमिट कार्ड स्टेटस लिंक
एसएससी एडमिट नॉर्थ रीजन एडमिट कार्ड लिंक
🔰Ssc Chsl Faq 🔰
एसएससी सीएचएसएल भर्ती लास्ट डेट
7 मार्च 2022
एसएससी सीएचएसएल अप्लाई लिंक
ssc.nic.in
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा डेट
मई 2022