SSC Chsl 2022 : एसएससी सीएचएसएल भर्ती फाइनल रिजल्ट

Join and Get Faster Updates

SSC CHSL 2022 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिसके लिए परीक्षा संबंधी जानकारी नीचे दी गई है कब एसएससी एग्जाम होंगे और कब एसएससी एग्जाम रिजल्ट आया।

Ssc chsl में लगभग 4522 रिक्त पदों को भरा जाएगा। Tentative_Vacancies_for_CHSLE-2022_as_on_19.05.2023.pdf

SSC CHSL Recruitment 2022 related information like age limit, apply link, last date, salary, application form fee, how to apply for SSC CHSL Recruitment, official notice के साथ नीचे दी गई है।

Screenshot 2023 0204 124106 1

SSC CHSL 2022 IMPORTANT DATES

Ssc Chsl Notification: एसएससी सीएचएसएल भर्ती नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। जो 6 दिसंबर 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुआ। SSC CHSL भर्ती नोटिस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

SSC CHSL ONLINE FORMS 2022 : एसएससी CHSL भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन नोटिस में दी गई तारीखों के अनुसार होगा। योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर 2022 से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

बता दें की SSC CHSL LAST DATE 4 जनवरी 2023 हैं। जिसके बाद कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म नही भर पाएंगे। अगर आपने फॉर्म रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो फीस 6 जनवरी 2023 तक ध्यान से जाति अनुसार भर लें अगर आपने ssc chsl फॉर्म फीस नहीं भरी तो आपका फॉर्म कंप्लीट नही होगा।

एसएसी सीएचएसएल फॉर्म बंद होने के बाद ssc chsl correction window 9 और 10 जनवरी 2023 को open होगी। जिसके जरिए फॉर्म में हुई गलती को ठीक किया जा सकता है। जिसके लिए आपको लॉगिन कर एसएससी सीएचएसएल करेक्शन ऑप्शन पर जाना होगा।

SSC CHSL Exam Date की बात करें तो टियर 1 9 से 21 मार्च 2023 तक आयोजित होगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी होंगे। टियर 2 के लिए एग्जाम डेट 26 जून है।

SSC CHSL FINAL RESULT जारी होने की डेट 19 मई

SSC CHSL 2022 RECRUITMENT OVERVIEW

DepartmentStaf Selection Process (SSC)
Post NameCombined Higher Secondary Level (CHSL)
Qualifications12th
Vacancies4500
Exam DateTier 1 ( 9 To 21 March)
Admit Card1St week March

SSC CHSL 2022 ELIGIBILITY CRITERIA

Education Qualification: एसएससी CHSL एग्जाम हायर सेकंडरी लेवल का है जिसे पढ़ कर समझ आता है कि एसएससी सीएचएसएल शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास है। कुछ पोस्ट के लिए साइंस स्ट्रीम वाले ही उमीदवार आवेदन भर सकते हैं ओर कुछ के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Age Limit: एसएससी सीएचएसएल भर्ती आयु सीमा नोटिस जारी होने की डेट के अनुसार 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। अगर ज्यादा है तो आपको आयु में छूट सरकारी नियमानुसार मिलेगी।

SSC CHSL 2022 SELECTION PROCESS AND REQUIRED DOCUMENTS LIST

Selection Process : एसएससी सीएचएसएल में चयन जारी नोटिस के अनुसार होगा।

  • पहले एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम होगा।
  • जिसमे सिलेक्टेड कैंडिडेट्स का टियर 2 एग्जाम लिया जाएगा।
  • और फिर टियर 3 सीपीटी / टाइपिंग टेस्ट होगा।
  • तीसरे एग्जाम में सिलेक्शन होने के बाद डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि नियम अनुसार आयोजित होगा।

एसएससी सीएचएसएल फॉर्म भरने के लिए Documents List

  • स्कैन करने के लिए कैंडिडेट की लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और साफ ओर सही हस्ताक्षर
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर कार्ड….)
  • बर्थ सर्टिफिकेट/ जिसमे आपकी जन्म तारीख आधार कार्ड के अनुसार सही हो।
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट (10 वीं और 12वीं परीक्षा की डीएमसी)
  • कैटेगरी सर्टफिकेट

SSC CHSL 2022 SALARY AND APPLICATION FORM FEE

Application Fees : एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुरू कैटेगरी के अनुसार तय किया गया है जिसमे रिजर्व्ड कैटेगरी को छूट भी मिलेगी।

जनरल और ओबीसी उमीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला व अन्य के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Salary : एसएससी सीएचएसएल भर्ती सैलरी महीने की पद अनुसार अलग अलग है जो कि 19 हजार 900 से 92 हजार 300 रुपए तक है।

SSC CHSL 202 RECRUITMENT APPLY ONLINE PROCESS

  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।
  • होम पेज पर दिए गए ssc chsl 2022 notification को पढ़ें।
  • और उसके बाद लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
  • आईडी पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद एसएससी सीएचएसएल का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर जाना होगा।
  • जिसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
  • नेक्स्ट स्टेप के बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने के बाद।
  • एसएससी सीएचएसएल भर्ती फॉर्म फीस भर कर फाइनल सबमिट कर दें।
  • और फिर एसएससी सीएचएसएल एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

SSC CHSL 2022 RECRUITMENT IMPORTANT LINKS

SSC RECRUITMENT WEBSITESSC.nic.in
SSC CHSL RECRUITMENT APPLY ONLINE LINKCLICK HERE
SSC CHSL RECRUITMENT FORM NOTICEDOWNLOAD LINK
HARYANA JOB ALERT TELEGRAM GROUPJOIN LINK

Ssc CHSL FINAL RESULT PDF / SSC CHSL CUT OFF PDF

Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2022 ( Additional result of Tier-I)
faq

ssc chsl recruitment last date

ssc chsl recruitment 2023 last date is 4 January

ssc chsl recruitment exam date is

March 2023

3 thoughts on “SSC Chsl 2022 : एसएससी सीएचएसएल भर्ती फाइनल रिजल्ट”

Leave a Reply