Ssc Result : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने आज 26 अप्रैल 2022 को एसएससी सीजीएल टियर II का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीजीएल) टियर- II में भाग लिया था वह अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
यह एसएससी सीबीटी एग्जाम 28 , 29 जनवरी और 2 फरवरी को आयोजित हुआ था। जिसका रिजल्ट उम्मीदवार 5 मई से 26 मई तक लॉगिन कर के इंडिविजुअल मार्क्स देख सकते हैं। जिसमे पास उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 3 के लिए सिलेक्ट हो गए हैं। लिस्ट पीडीएफ नीचे दी गई है।
एसएससी Assistant Audit Officer (AAO) पदो पर भर्ती के टियर 3 एग्जाम के लिए कुल 1652 उम्मीदवार सिलेक्ट हुए हैं।
एसएससी Statistical Officer (JSO) पदो पर भर्ती के टियर 3 एग्जाम के लिए कुल 2039 उम्मीदवार सिलेक्ट हुए हैं।
व अन्य पदो पर भर्ती के टियर 3 एग्जाम के लिए कुल 31946 उम्मीदवार सिलेक्ट हुए हैं
SSC CGL 2020 Tier : एसएससी सीजीएल टियर 2 रिजल्ट ऐसे देखें
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- लॉगिन करें और
- होम पेज पर ‘परिणाम’ टैब पर क्लिक करें।
- जिसके बाद रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर ले।
Ssc Result Important Links
- एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट फाइनल आंसर की
- मार्क्स देखने के लिए लॉगिन करें। ssc.nic.in
- एसएससी रिजल्ट नोटिस Download Link
- एसएससी सीजीएल रिजल्ट पहली पीडीएफ
- एसएससी सीजीएल रिजल्ट दूसरी पीडीएफ
- एसएससी सीजीएल रिजल्ट तीसरी पीडीएफ