स्क्वाड नामक नया ऑडियो-बेस्ड सोशल ऐप हुआ लॉन्च

Join and Get Faster Updates

Tech News : अगर आपको वॉयस मैसेजिंग करना पसंद है, तो आपके लिए एक बेहतरीन नया सोशल ऐप लॉन्च हुआ है। जो एक ऑडियो-बेस्ड सोशल ऐप है। जिसे स्क्वाड नाम से जाना जाता है।

स्क्वाड नामक नया ऑडियो-बेस्ड सोशल ऐप हुआ लॉन्च - डिंपल धीमान


बता दें की स्क्वाड नामक ऐप का इस्तेमाल पहले समान रुचियों वाले लोगों इन-पर्सन मीटअप के लिए करते थे। परंतु यह ऐप Covid 19 के दौर में बंद हो चला था। जिसका मुख्य कारण स्क्वाड के संस्थापक ईसा वाटसन ने लॉकडाउन को बताया , और जिसके चलते इसे अपडेट करने का फैसला लिया और अब स्क्वाड ऐप एक ऑडियो-बेस्ड सोशल ऐप है।
जो आज ही सभी यूजर्स के लिए ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप के रूप में लॉन्च हो चुका है। यह ऐप आपके मौजूदा फ्रेंड सर्कल को मजबूत करने के लिए मदद करता है। जो केवल एक ऑडियो ऐप है। बता दें की यह कोई क्लबहाउस नहीं है। क्योंकि यह आपके सबसे करीबी दोस्तों के वॉयस मैसेज अपडेट के न्यूज फीड के रूप में कार्य करता है। और स्क्वाड ऐप आपके मैसेज को 24 घंटों बाद अपने आप डिलीट कर देता है।
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.