Sarva Haryana Gramin Bank Recruitment 2022 : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों में 42 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती निकली है। जिसमे कुल 8 हजार 106 पदों पर योग्य उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस बैंक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने से पहले आपको भर्ती योग्यता , आयु सीमा , लास्ट डेट , आवेदन शुल्क , एग्जाम डेट व अन्य जानकारी ऑफिशियल नोटिस पढ़ कर प्राप्त करनी चाहिए उसके बाद आवेदन करें।
Sarva Haryana Gramin Bank : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भर्ती 2022
- आईबीपीएस बैंक भर्ती नोटिस जारी होने की तिथि : 6 जून 2022
- बैंक भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 7 जून 2022
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भर्ती लास्ट डेट 27 जून 2022
- Officer Scale I Result 20 September and SCALE II & III RESULT DATE 18 OCTOBER
- Interview के लिए Shortlist उम्मीदवारों की सूची जारी होने की डेट 22 दिसंबर
Sarva Haryana Gramin Bank Recruitment 2022 : पदो की जानकारी
- हरियाणा में कुल पदो की संख्या 271 है।
- पूरे भारत देश के ग्रामीण बैंकों में पदो की संख्यां 8285 है।
- ऑफिस असिस्टेंट रिक्त पद 4567
- ऑफिसर स्केल 1 के रिक्त पद 2759
- ऑफिसर स्केल 2 (एग्री.) रिक्त पद 12
- ऑफिसर स्केल 2 (मार्केटिंग) रिक्त पद 06
- ऑफिसर स्केल 2 (ट्रेजरी मैनेजर) रिक्त पद 10
- ऑफिसर स्केल 2 (लॉ/सीए) रिक्त पद 37
- ऑफिसर स्केल 2 (आईटी) रिक्त पद 57
- ऑफिसर स्केल 2 (बैंकिंग) रिक्त पद 756
- ऑफिसर स्केल 3 रिक्त पद 81
Sarva Haryana Gramin Bank Vacancy 2022 : योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – ग्रामीण बैंक भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 1 भर्ती के लिए योग्यता स्नातक है परन्तु निम्लिखित विषयों को ही प्रेफरेंस दी जाएगी।
Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry,Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics or Accountancy
इसके साथ लोकल भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए।
आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 2 – भर्ती के लिए योग्यता स्नातक 50% अंको के साथ । परन्तु निम्लिखित विषयों को ही प्रेफरेंस दी जाएगी।
Banking, Finance, Marketing, Agriculture,
Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics and Accountancy. Two years as an officer in a Bank or Financial Institution. Officer Scale-II Specialist Officers (Manager)
आयु 1 जून 2022 के अनुसार 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 3 – बीई/बीटेक/एमबीए (पदों के अनुसार अलग-अलग)। आयु 1 जून 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सर्वे हरियाणा ग्रामीण बैंक भर्ती फॉर्म फीस
Officer (Scale I, II & III)
– Rs. 175/- for SC/ST/PWBD candidates.
– Rs. 850/- for all others
Office Assistant (Multipurpose)
– Rs. 175/- for SC/ST/PWBD/EXSM candidates.
– Rs. 850/- for all others
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
- बैंक भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर www.ibps.in जाएं
- आवेदन लिंक पर क्लिक करें ‘ Apply For Common Recruitment Process ‘
- ऑफिशियल नोटिस पढ़ें।
- जिस पद के लिए अप्लाई करना है उसके लिंक पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरे।
- पहचान पत्र , एजुकेशन सर्टिफिकेट , फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भर कर प्रिंट आउट अवश्य लें।
Sarva Haryana Gramin Bank Bharti 2022 Official Notice And Apply Link
Scale i , ii & iii Exam Admit Card Download Link