Reet Recruitment 2022 : राजस्थान शिक्षा बोर्ड भर्ती अप्लाई लिंक

Join and Get Faster Updates

Career News : राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राथमिक विभाग में कुल 32 हजार पदो पर भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि लेवल 2 के पदों पर भर्ती रद्द कर दी गई है। जो अब जुलाई 2022 में आयोजित होगी।

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 से संबंधित सभी जानकारी जैसे ऑफिशियल नोटिस , योग्यता, आयु सीमा , सैलरी , ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक, महत्वपूर्ण तिथियां , आवेदन शुल्क व परीक्षा तिथि नीचे दी गई है।

Adobe Post 20220110 0905470.752878826054403

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू 10 जनवरी 2022
आवेदन करने की लास्ट तारीख 16 फरवरी 2022

आयु सीमा

राजस्थान शिक्षा बोर्ड में टीचर भर्ती के लिए उम्मीद्वार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

योग्यता

राजस्थान टीजर भर्ती 2022 में दो लेवल के रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमे पहले लेवल के प्राइमरी टीचर जी पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक पढ़ाते हैं। और दूसरे लेवल पर मिडल स्कूल / अपर प्राइमरी टीचर जो पांचवी कक्षा से 8 वीं कक्षा तक पढ़ाते हैं।

  • लेवल -1 में नॉन-टीएसपी शिक्षक जिनके कुल रिक्त पद 11 हजार 940 हैं । उनके लिए आवेदन योग्यता 12 वीं पास + BSTC/ D.Ed/ B.El.Ed/ D.El.Ed/ स्पेशल D.Ed + REET क्वालिफाइड है।
  • लेवल 1 टीएसपी शिक्षक भर्ती के कुल रिक्त पद 3 हजार 560 है। जिसके लिए योग्यता 12वीं पास + BSTC/ D.Ed/ B.El.Ed/ D.El.Ed/ स्पेशल D.Ed + REET क्वालिफाइड है।
  • लेवल 2 नॉन-टीएसपी शिक्षक भर्ती के कुल रिक्त पद 13 हजार 865 है। जिसके लिए योग्यता स्नातक + बी.एड + REET क्वालिफाइड है।
  • लेवल 2 टीएसपी टीचर भर्ती के कुल पद 2 हजार 635 है। जिसके लिए योग्यता स्नातक + बी.एड + REET क्वालिफाइड है।

चयन प्रक्रिया

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 में चयन आरईईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। जिसके लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। और फिर कट ऑफ व पदो की संख्या को देखकर उम्मीदवारों का चयन होगा। बता दें की राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नही होगा। यदि आप ने आरईईटी परीक्षा दी थी तो आप इस राजस्थान टीचिंग जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

आवेदन कैसे करें

  • राजस्थान शिक्षा बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • RAJASTHAN PRIMARY AND UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER DIRECT RECRUITMENT, 2021-22 पर टैप करें
  • या फिर नीचे दिए गए अप्लाई लिंक पर जाएं
  • ऑफिशियल नोटिस पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें
  • जरूरी जानकारी भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भर कर सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अवश्य लें

महत्वपूर्ण लिंक

  • टेलीग्राम चैनल : Join Now