PF ONLINE : भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए बेहतरीन योजना तैयार की है पीएफ जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा आपके EPF खाते को मैनेज किया जाता है। अगर आपका भी EPF खाता है और आपको यह नही पता आपके ईपीएफ खाते में कितनी राशि जमा है और EPF BALANCE कैसे चैक करें।
तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने के आवश्यकता नही है सिर्फ 1 मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है जिसके बाद आपका PF BALANCE शो हो जायेगा।
अगर आप PF ONLINE CLAIM करना चाहते हैं तो भी आपको कहीं जाने की जरूरत नही है यही आपको बताया जाएगा PF ONLINE KAISE KARE जिसके लिए कोई फीस या कुछ अधिक करने की आवश्यकता नही 2।
PF ONLINE KAISE KARE : पीएफ ऑनलाइन कैसे करें
पीएफ ऑनलाइन करने के लिए आप दो तरीके इस्तेमाल में ला सकते हैं पहला है EPF PORTAL और दूसरा है UMANG APP
EPF PORTAL से PF ONLINE कैसे करें?
- पीएफ पोर्टल पर जाने के बाद आपको PF HOME PAGE पर
- PF LOGIN का OPTION मिल जाएगा जिसमे आपको UAN NUMBER भर कर लॉगिन कर लेना है।
- जिसके बाद आपको मेन्यू बार में PF ONLINE SERVICE का OPTION मिलेगा।
- जिस पर टैप करते ही PF CLAIM का ऑप्शन मिलेगा।
- जिस पर आपकोक्लिक करना होगा और अपना PF BANK ACCOUNT नंबर को दर्ज करना होगा जिसके बाद वह वेरिफाई ही जाएगा।
- जिसके बाद आपको आगे रीजन का चयन करना है आप PF ADVANCE क्यों निकाल रहे हैं। जैसे ILLNESS व अन्य ऑप्शन सही से सेलेक्ट करे लें।
- जैसे एड्रेस , नाम आदि
- और फिर BANK ACCOUNT की कॉपी सही से अपलोड कर दें।
- और फाइनल सबमिट कर दें।
UMANG App पर EPF करें चैक ?
- सबसे पहले उमंग ऐप को डाउनलोड करें।
- ऑल सर्विस पर जाएं।
- EPF SEARCH करें और फिर View Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद अपना UAN नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- जिसके बाद आप अपना PF BALANCE CHECK कर सकते हैं।
EPF BALANCE CHECK NUMBER से करें
EPF BALANCE SERVISE काफी समय तक DOWN रहती है और EPF BALANCE CHECK करने में समस्या आती है तो आप अब एक मिस्ड कॉल या मैसेज के जरिए अपना पीएफ बैलेंस देख SANTE हैं।
- मैसेज भेजने के लिए आपको मोबाइल से EPFO उसके बाद अपना UAN नंबर लिखकर 9966044425 पर एसएमएस करना होगा.
- कॉल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-229014016/9966044425 मोबाइल नंबर पर मिस कॉल करना होगा जिसके बाद आपके पास EPF BALANCE का मैसेज आ जाएगा।
EPF CLAIM STATUS देखने के लिए यह है प्रोसेस
- EPF PORTAL पर लॉगिन करें।
- मेन्यू बार में जाकर PF ONLINE SERVICE ऑप्शन से
- PF CLAIM STATUS देख हैं
- REJECT हुआ या SETTLED या फिर अभी PENDING है।
PF ONLINE LINKS
EPF PORTAL | //www.epfindia.gov.in/ |
EPF LOGIN URL | CLICK HERE |
EPF PASSBOOK | CLICK HERE |
EPF BALANCE CHECK | CLICK HERE |