PANIPAT THERMAL POWER STATION भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

Join and Get Faster Updates

PANIPAT THERMAL POWER STATION Recruitment 2023 : नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम के तहत हरियाणा पानीपत थर्मल पॉवर स्टेशन में नई भर्ती 2023 के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर फार्म नोटिस जारी किया है। जिसके तहत योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यह एक अप्रेंटिस भर्ती है जिसकी समय सीमा 1 साल है आवश्यकता अनुसार आगे समय बढ़ाया भी जा सकता है।

Screenshot 2023 0222 121711

PANIPAT THERMAL POWER STATION Recruitment 2023 Important Dates

पानीपत थर्मल पॉवर स्टेशन भर्ती के लिए नोटिस 7 फरवरी को NATS ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुआ। जिसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। इसके साथ डायरेक्ट डाउनलोड लिंक नीचे भी दिया गया है।

PANIPAT THERMAL POWER STATION Recruitment Online Forms जारी नोटिस के अनुसार 7 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक ओपन रहेंगे जिसके बाद मार्च 2023 में ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

PANIPAT THERMAL POWER STATION Recruitment Post Details

इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल के रिक्त पदों पर भर्ती होगी

  • Diploma : 10
  • Be/Btech : 10

PANIPAT THERMAL POWER STATION भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन

PANIPAT THERMAL POWER STATION Officer Recruitment Eligibility Criteria

AGE LIMIT : एचपीजीसीएल भर्ती के लिए उमीदवार की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए है। आयु में छूट सरकारी नियमानुसार मिलेगी।

EDUCATION QUALIFICATION : इस भर्ती शैक्षणिक योग्यता संबंधित पोस्ट के अनुसार डिप्लोमा या बीई/ बीटेक डिग्री होनी चाहिए है।

Documents Lists:

  • स्कैन करने के लिए फोटो और हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर और जीमेल
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर कार्ड)
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट / डीएमसी / डिग्री
  • कास्ट सर्टिफिकेट व अन्य डोमसाइल

Salary: हरियाणा अप्रेंटिस भर्ती में सैलरी 8 हजार से 9000 रूपए तक महीने की मिलेगी।

PANIPAT THERMAL POWER STATION भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • Nats ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • ऑफिशियल नोटिस को ध्यान से पढ़ें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें।
  • Establishment Request पर जाएं और पानीपत थर्मल पॉवर स्टेशन HPGCL को सर्च करें।
  • अप्लाई बटन पर क्लिक कर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • सबमिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

PANIPAT THERMAL POWER STATION RECRUITMENT IMPORTANT LINKS

Official WebsiteClick Here
Haryana Jobs PortalVisit Daily
Form NoticeDownload Link
Apply OnlineClick Here

Leave a Reply