Mdu News : एमडीयू यूनिवर्सिटी में रिपेयर इंप्रूवमेंट फॉर्म लास्ट डेट 15 दिसंबर

Join and Get Faster Updates

Mdu News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) द्वारा रिपेयर व इंप्रूवमेंट एक्जाम फॉर्म भरने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके लिए एमडीयू विद्यार्थी स्टूडेंट्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए बिना किसी अन्य शुल्क अप्लाई करने की लास्ट तारीख 15 दिसंबर है।

Rohtak Mdu : एमडीयू यूनिवर्सिटी में रिपेयर इंप्रूवमेंट फॉर्म लास्ट डेट 15 दिसंबर - डिंपल धीमान
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
एमडीयू ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
एडमिशन पोर्टल जाने के लिए MDU ADMISSION 2021 पर टैप करें
या फिर इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर भी विद्यार्थी भी विद्यार्थी एमडीयू यूनिवर्सिटी में रिपेयर इंप्रूवमेंट फॉर्म भर सकते हैं।
15 December के बाद एमडीयू विद्यार्थियों की लेट फीस लगेगी 22 दिसंबर तक 500 अधिक शुल्क के साथ रिपेयर इंप्रूवमेंट फॉर्म भर सकते है।
बता दें की 30 दिसंबर फार्म भरने की लास्ट तारीख है जिसके लिए 1000 अधिक शुल्क देना होगा।
एमडीयू डिस्टेंस रिपेयर फॉर्म
ऑफिशियल नोटिस के अनुसार एमडीयू यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस से यूजी व पीजी रिपेयर फॉर्म अप्रैल 2022 में शुरू होंगे। जिसके लिए एमडीयू रिपेयर पोर्टल 25 मई 2022 को बंद होगा।
अप्रैल में एमडीयू बीए और बीकॉम के दूसरे व तीसरे साल के स्टूडेंट्स रिपेयर के फार्म भर सकेंगे। इसके साथ ही एमए, एमएससी और एमकॉम के पहले साल के रिपेयर फॉर्म भी अप्रैल 2022 में ही भरे जाएंगे।