केयूके स्पेशल मर्सी चांस , रेगुलर , रिपीयर एग्जाम फॉर्म भरने शुरू

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Kuk News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) द्वारा स्पेशल मर्सी चांस एग्जाम को लेने के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार यह स्पेशल मर्सी चांस एग्जाम यूजी , पीजी, प्रोफेशनल , डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स (सेमेस्टर सिस्टम /वार्षिक परीक्षा) के लिए है। जो केयू विद्यार्थी निर्धारित अवधि के भीतर अपना एग्जाम नही दे पाए थे वह अब फॉर्म भर कर फरवरी / मार्च 2022 में परीक्षा दे सकते हैं।

केयूके स्पेशल मर्सी चांस की फीस कितनी है?, केयूके एग्जाम फॉर्म भरने का लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

*????स्पेशल मर्सी चांस एग्जाम के लिए नोटिस जारी,फरवरी मार्च में होंगे एग्जाम????*

*????जल्द Kuk Odd (Regular/ Reapers) सेम एग्जामिनेशन फॉर्म भरने शुरू होंगे।????*

https://dimpledhiman.com/kuk-special-mercy-chance-exam/

???? Download Notice????
https://t.me/dimple_dhiman/2181
KURUKSHETRA UNIVERSITY KURUKSHETRA

केयूके स्पेशल मर्सी चांस 2022

  1. जिस विद्यार्थी ने पढ़ाई केयू से शैक्षणिक सत्र 1990-91 से 2000-2001 के दौरान की थी। और वह पेपर दे नही सका या फेल है तो वह अब 2022 में फरवरी मार्च एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिसके लिए शुल्क 30 हजार रूपए + एग्जाम परीक्षा शुल्क 1 हजार 500 रुपए + विलंब शुल्क (जो विश्विद्यालय द्वारा तय किया जाएगा) भरना होगा।
  2. शैक्षणिक सत्र 2001-2002 से लेकर सत्र 2009-2010 वाले भी स्पेशल मर्सी चांस के लिए अतिरिक्त शुल्क 25 हजार रुपए + सामान्य एग्जाम शुल्क 1500 रुपए + विलंब शुल्क को भर सकते हैं। बता दें की यह एग्जाम फरवरी/मार्च और मई महीने में आयोजित होंगे।
  3. शैक्षणिक सत्र 2010-2011 (Onwards) के दौरान जिस विद्यार्थी के एग्जाम देने की समय सीमा खत्म हो गई थी वह अब केयू के इस स्पेशल मर्सी चांस के जरिए एग्जाम दे सकते हैं। जिसके लिए शुल्क 20 हजार रुपए प्लस सामान्य परीक्षा शुल्क + लेट फीस भरने होगी।

जारी नोटिस के अनुसार री odd सेम अपीयर/एडिशनल /कम्पार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा फरवरी/मार्च 2022 में आयोजित होगी। जिसके लिए एग्जाम मोड ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन वह अभी तय नहीं है। Covid के कारण फिर से लगे lockdown के कारण एग्जाम ब्लेंडेड mode में होने के चांस ज्यादा है लेकिन जब तक KUK की तरफ से कोई नोटिस जारी नही होता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।

यह स्पेशल मर्सी चांस की परीक्षाएं वर्तमान के पाठ्यक्रम अनुसार आयोजित होगी। जाएंगी। जिसके लिए जल्द ही ओड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म और शुल्क भरने के लिए पोर्टल ओपन होगा।

केयूके एग्जाम फॉर्म कैसे भरें

  • केयूके ऑफिशियल वेबसाइट KUK.AC.IN पर जाएं
  • एग्जाम फॉर्म ऑप्शन पर जाएं।
  • लॉगिन करें और एग्जामिनेशन डिटेल्स पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
  • जिसके बाद फीस भर कर प्रिंट आउट ले।
  • केयूके स्पेशल मर्सी चांस , रेगुलर और री अपीयर फॉर्म भरने के लिए लिंक Click Here

केयूके स्पेशल मर्सी चांस एग्जाम नोटिस

*????स्पेशल मर्सी चांस एग्जाम के लिए नोटिस जारी,फरवरी मार्च में होंगे एग्जाम????*

*????जल्द Kuk Odd (Regular/ Reapers) सेम एग्जामिनेशन फॉर्म भरने शुरू होंगे।????*

https://dimpledhiman.com/kuk-special-mercy-chance-exam/

???? Download Notice????
https://t.me/dimple_dhiman/2181
KUK स्पेशल मर्सी चांस एग्जाम के लिए नोटिस
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now