Kuk News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) द्वारा 2021-22 सत्र के लिए दाखिले 17 अगस्त से शुरू होने वाले है। जिसके शुरू होने से पहले ही विवि द्वारा रजिस्ट्रेशन, डेवलपमेंट के साथ साथ स्थापना फीस, व वार्षिक, स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेस की फीस को पहले से अधिक बढ़ा दिया है।
बता दें की यह फीस नए सत्र के स्टूडेंट्स के साथ साथ पुराने सत्र के स्टूडेंट्स के लिए भी बढ़ी है।
केयूके नए फीस स्ट्रक्चर के अनुसार कॉलेजों में आने वाले नए विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस 170 रुपये और पुरानों सत्र के विद्यार्थियों को 90 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
बता दें की प्रोफेसनल कोर्सेस में नए विद्यार्थियों को 400 रुपए तथा पुराने स्टूडेंट्स को 250 पर पहले से अधिक जमा कराने होंगे।
केयूके ने अन्य फीस में भी बढ़ोतरी की है , जैसे मार्कशीट में होने वाली कमियों को दूर करने के लिए सभी विद्यार्थियों को 500 रुपये चुकाने होंगे। और इसी प्रकार केयूके ने कला व वाणिज्य के साथ साथ विज्ञान कोर्स के लिए भी डेवलपमेंट फीस 250 रुपये की बढ़ोतरी की है।