Kuk Distance Admission : केयूके डिस्टेंस एडमिशन अंतिम तिथि

Join and Get Faster Updates

Kuk News : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ( DISTANCE EDUCATION KUK) में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। जिसे अब इनसो के कुवि में किए गए प्रदर्शन के कारण बढ़ा दिया है। जिसे लेकर छात्र हित में काम करनी वाली इनसो पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर फैसला आते ही इनसो द्वारा खुशी जताई गई और वीवी प्रशासन द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन केयूके की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


केयूके विश्विद्यालय द्वारा डिस्टेंस शिक्षा निदेशलयों में दाखिले की तिथि बढ़ा दी है।



जिसके अनुसार अब विद्यार्थी यूजी, पीजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमो में दाखिला 30 नवंबर तक ले सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र जुलाई, 2021 के लिए MBA-I/MBA (HM)-I/MCA-I और B.Ed.-l पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को 12 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया हैं।


इनसो के जिला चेयरमैन विक्रम गुज्जर , कुवि प्रधान दीपेंद्र और उनकी टीम द्वारा छात्र हित में अनेक काम किए हैं। और अब Covid 19 के कारण जिन विद्यार्थियों को दाखिला लेने में परेशानी आई थी या ले नही पाए थे उनके लिए कुवि में ज्ञापन दे कर आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

इनसो के इस प्रदर्शन के कारण ही कुवि द्वारा रोक गए परिणाम में भी जारी कर दिए हैं।

एडमिशन के लिए विद्यार्थी /www.ddekuk.ac.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।