Kuk Distance Admission 2023 : केयूके डिस्टेंस एडमिशन लास्ट डेट

Join and Get Faster Updates

Kuk Distance Admission : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) द्वारा डिस्टेंस एडमिशन पोर्टल सत्र 2023 जनवरी के लिए खोल दिया है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 जनवरी से शुरू हो गए हैं।

जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से भर सकते हैं। अप्लाई लिंक , महत्वपूर्ण तिथियां और प्रॉस्पेक्टस लिंक नीचे दिए गए हैं।

Screenshot 2023 0202 171213 1
Kuk Distance Admission 2023 : केयूके डिस्टेंस एडमिशन लास्ट डेट

प्रोफेशनल कोर्स

  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन
  • बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू
  • डिप्लोमा इन गीता
  • डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस
  • डिप्लोमा इन योगा
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन एनवायरमेंटल एजुकेशन
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन
  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • मास्टर ऑफ बिजनेस ऑफ Computer Application
  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन Library & Information Science
  • मास्टर ऑफ साइंस इन Computer Science Software
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन Business Analytics
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड आईपीआर
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन Environmental Education
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन राइट्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन taxation
  • पोस्ट ग्रेजुएट इन ट्रांसलेशन (Hindi/English)

ट्रेडिशनल कोर्स

  • बीए
  • बीकॉम
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन Economics
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन English
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन Hindi
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन History
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन Panjabi
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन Philosophy
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन Political Science
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन Public Administration
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत
  • मास्टर ऑफ साइंस इन मैथमेटिक्स
  • मास्टर ऑफ साइंस इन ज्योग्राफी
  • मास्टर ऑफ कॉमर्स
  • केयूके डिस्टेंस एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरू 1 जनवरी 2023
  • For M.B.A Part-1/M.B.A. (Hospitality Management) Not Applicable Part-l/M.C.A और B.Ed. Part 1 एडमिशन के लिए लास्ट तारीख 15 मार्च है।
  • बिना किसी अन्य शुल्क के आवेदन करने की लास्ट तारीख (kuk distance admission last date) 31 मार्च
  • केयूके डिस्टेंस एडमिशन रजिस्ट्रेशन शुरू 1 जनवरी 2023
  • बिना किसी अन्य शुल्क के आवेदन करने की लास्ट तारीख 28 अप्रैल 2023
  • 500 रुपए लेट फीस के साथ 31 मई
  • 1000 रुपए लेट फीस के साथ 30 जून 2023
  • जनरल विद्यार्थी के लिए 600 रुपए
  • एससी , एसटी , ओबीसी ब्लाइंड आदि के लिए 150 रुपए फीस है।
  • जनरल विद्यार्थी के लिए 800 रुपए
  • एससी , एसटी , ओबीसी ब्लाइंड आदि के लिए 200 रुपए फीस है।
  • बीए जनरल 3 साल के कोर्स के Yearly फीस 5 हजार 800 रुपए
  • बीकॉम : 6 हजार 400 रुपए
  • एमए संस्कृत , पंजाबी और फिलासफी : 6 हजार 600
  • एमए हिंदी ,इंग्लिश , पॉल साइंस , पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन , हिस्ट्री , इकोनॉमिक्स , मैथमेटिक्स और ज्योग्राफी : 8 हजार 800
  • एमकॉम 10 हजार 400 रुपए

प्रोफेशनल कोर्स

COMPUTER/ IT PROGRAMMES
1 Certificate Programme in Computer Application (1-Year) 9000
2 Bachelor of Computer Application (3-Year) 14600
3 P.G. Dip. in Computer Application (1-Year) 17600
4 M.Sc. Computer Science (Software) (2-Year) 17600
5 M.C.A. (2 year) 17600

COMMERCE & MANAGEMENT PROGRAMMES
1 P.G. Dip. in Export Marketing Mgt 8200
2 P.G. Diploma in Taxation 20600 3 P.G. Diploma in Business Analytics 20600
4 M.B.A. (2-Year) 27000
5 M.B.A. Hospitality Mgt.27000

LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE PROGRAMMES
1 Diploma in Library & Information Sc.(1-Year) 10400
2 Bachelor of Library & Information Sc. (1-Year) 10400
3 Master of Library & Information Sc.(1-Year) 11600

JOURNALISM & MASS COMMUNICATION PROGRAMMES
1 P.G. Diploma in Journalism & Mass Comm. (1-Year) 10400
2 Master of Arts in Mass Communication 10400

EDUCATION PROGRAMMES
1 B.Ed. (2-Year) 33400
2 Master of Arts in Education 17600

LAW PROGRAMMES
1 LL.M. Part-II 20600
2 P.G. Diploma in Cyber Law & IPR 11600

ENVIRONMENTAL EDUCATION PROGRAMMES
1 P.G. Diploma in Environmental Education 8800
2 Master of Arts in Environmental Education 8800

VALUE ADDED PROGRAMMES
1 Certificate Programme in Urdu 3800
2 Diploma in Yoga 6200
3 Diploma in Gita 6000
4 P.G. Dip. in Translation(Hindi/Eng.) 6000
5 P.G. Diploma in Human Rights 10600

Kuk Distance Admission Apply Process

  • केयूके डिस्टेंस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • एडमिशन पोर्टल पर जाएं।
  • स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पर टैप करें।
  • जानकारी भरें और सबमिट कर दें।
  • फिर लॉगिन करें।
  • एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म ऑप्शन पर जाएं।
  • आवश्यक जानकारी भर कर डॉक्यूमेंट सबमिट कर दें।
  • फीस भरें और प्रिंट आउट अवश्य लें।

Kuk Distance Admission महत्वपूर्ण लिंक्स

केयूके डिस्टेंस ऑफिशियल वेबसाइट www.ddekuk.ac.in

डिस्टेंस एडमिशन पोर्टल Click Here

स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन लिंक Registration

Kuk Distance Admission 2023 Prospectus