नॉ योर कॉलेज ( KNOW YOUR COLLEGE)
GOVT WEBSITES – अगर आप अपने कॉलेज या किसी अन्य कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप dimpledhiman.com के नए टॉपिक को पूरा पढ़ सकते हैं जिसमे आपको पूर्ण जानकारी हिंदी में दी जाएगी.
आज के टॉपिक महत्पूर्ण कीवर्डस
किसी भी कॉलेज का INSTITUTE TYPE पता करें.
किसी भी कॉलेज के नाम से address और Website 1 मिनट में पता करें.
(Higher Education College) हाइयर एजुकेशन कॉलेज का Type, University व Website कैसे पता करें.
किसी भी technology College और higher Education college का Institution Name और Institution I’d कैसे पता करें.
इन सबके लिए एक ही Govt Official Website है, जिस पर आप कॉलेज के नाम भर कर उसका टाइप इंस्टीट्यूशन आईडी और नाम एक साथ पता कर सकते हैं.
किसी भी जगह का नाम भर कर उस जगह पर कितने कॉलेज हैं और सभी कॉलेज की स्थापना वर्ष (Year of Establishment) , सांविधिक निकाय (Statutory Body) और प्रबंधन का नाम (Management Name) नीचे दी गई वेबसाइट से पता कर सकते हैं.
नॉ योर स्कूल (KNOW YOUR SCHOOL)
अपने स्कूल का UDISE ( UNIFIED DISTRICT INFORMATION SYSTEM) पता करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से आप अपने स्कूल नाम और pin code लिख कर सर्च कर सकते हैं.जिसके बाद आप अपने स्कूल के साथ साथ दूसरे अन्य स्कूल का Code,name,region और बेसिक जानकारी के साथ साथ स्कूल स्टेटस और स्कूल action भी देख सकते हैं
बता दें की इस सरकारी वेबसाइट को 2014 के बाद अपडेट नहीं किया गया है। जिसके कारण नए स्टूडेंट्स व टीचर्स की जानकारी इस वेबसाइट से प्राप्त नहीं की जा सकती।