JNV 11TH CLASS ADMISSION : नवोदय विद्यालय 11 वीं एडमिशन रजिस्ट्रेशन लिंक

Join and Get Faster Updates

JNV 11TH CLASS ADMISSION : हरियाणा बोर्ड , सीबीएसई , राज्य शिक्षा व अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10 वीं रिजल्ट जारी होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में 11 कक्षा के एडमिशन के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार योग्य व इच्छुक विद्यार्थी लास्ट डेट तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Jnv 11 Class Admission Notification , Jnv Class 11th Admission Online Forms

Screenshot 2023 0513 135722

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर 11 वीं कक्षा के दाखिले के लिए पोर्टल ओपन कर दिया है। जिसके तहत 2023-24 सत्र के लिए दाखिले होंगे और जेएनवी में उपलब्ध रिक्त सीटों को भरा जाएगा। 

JNV 11TH CLASS ADMISSION : नवोदय विद्यालय एडमिशन 2023

  • नवोदय विद्यालय के दाखिले ख़ाली सीटों के लिए फॉर्म शुरू होने की डेट 5 अक्तूबर
  • नवोदय लेटरल एंट्री एडमिशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 नवंबर
  • नवोदय विद्यालय एडमिशन परीक्षा तिथि जल्द

JNV 11TH CLASS ADMISSION AGE LIMIT: नवोदय विद्यालय में 11 वीं कक्षा में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसमे स्टूडेंट्स जन्म तिथि 1 जून 2005 से 31 मई 2007 के बीच होनी चाहिए।

NAVODAYA VIDYALAYA ADMISSION Selection Process :
a) District wise merit list will be prepared and students will be selected against the vacancies.
b) After selecting students against the vacancies in the JNV of the district, a common merit list will be prepared at State level. After step a) the vacancies exist in any of the JNV of the same State will be filled from the State level merit list by considering the option exercised by the candidate.
c) After selection by step a) & b), if the selected candidate does not join even after making all efforts, vacant seats will be filled only from State level merit list.
d) Wherever grades are allotted to candidates by State Board, NVS will collect marks from State Board concerned for drawing merit list.

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट ( 10 वीं की डीएमसी)
  • डोमिसाइल ( कास्ट सर्टिफिकेट/ रिहियाशी प्रमाण पत्र)
  • स्कूल से नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए फॉर्म भरवाना होगा। जिसमे आवेदक और उसके माता पिता के साइन होंगे।
  • बैंक अकाउंट/ परिवार पहचान पत्र आदि

JNV 11TH CLASS ADMISSION : नवोदय विद्यालय एडमिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • नवोदय विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • नवोदय विद्यालय 11 वीं कक्षा एडमिशन के लिए jnv 11th Class Admission portal पर जाएं।
  • नए रजिस्ट्रेशन पर टैप करें।
  • ऑनलाइन दाखिला का फॉर्म भरें।
  • मांगी गई जानकारी भर कर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिट के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।

Important Links:-

नवोदय विद्यालय ऑफिशियल वेबसाइट :- navodaya.gov.in

नवोदय विद्यालय एडमिशन अप्लाई लिंक:- Click Here