Jio ने लॉन्च किया अपना Web Browser क्या हैं खास फीचर्स जानने के लिए पूरा पढ़ें

Join and Get Faster Updates

Jio का एक नया Web Browser

टेक वर्ल्ड : Reliance Jio ने अपना Web Browser 21 October 2020 को लॉन्च किया है, जो कि एक भारतीय App है जिसमें आप अपना वेब browsing कर सकते हैं। JIO का यह Web Browser भारत की 9 अलग – अलग भाषाओं में उपलब्ध है । Jiopages में सबसे बड़े Google सर्च इंजन के साथ साथ दो अन्य Search Engine “ Yahoo और Bing” भी उपलब्ध हैं। जिसका नाम JioPages रखा गया है.

Jio ने लॉन्च किया अपना Web Browser क्या हैं खास फीचर्स जानने के लिए पूरा पढ़ें “डिंपल धीमान”

Jiopages में क्या क्या है

Jio pages safe, Fast And Power Full Web Browser

Reliance Jio के नए Web Browser “Jiopages” के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं।
1. Jio pages के Home page पर आप अपनी मनपसंद Website’s को देख सकते हैं। और Add कर सकते हैं।
2. Jiopages को download करने से आप jio के अन्य Apps को भी आप इसी App में आसानी से चला सकते हैं।
जिस से आपको Jio के अन्य Apps के फीचर इसी App में मिल जाएंगे।
3. Jio pages के Home पर आप अपनी मनपसंद social sites भी चला सकते हैं, वो भी अनेक ।
4. इसके Explore page पर आपको Top Website’s देखने को मिलेंगी । जिसमे आपको trending News और आपके मनपसंद Blog आसानी से मिल सकते हैं,बिना किसी परेशानी उठाए । यही नहीं Jiopages में आप अपने भारत के मनपसंद 3 को select करके उस area की top Website’s को Home Screen पर देख सकते है।
5. Jiopages में सर्च करने के लिए सबसे ऊपर Google बार मिलेगा जिसमे आप कुछ भी search कर सकते हैं।
6. Jiopages में आप अलग अलग tab भी बना सकते हैं।
7. Jiopages में आप Voice Search भी कर सकते हैं।
8. Jiopages में आप QR Code को भी स्कैन कर सकते हैं।
9. Jiopages में आप Incognito ऑप्शन से प्राइवेट Browsing भी कर सकते हैं।
10. Jiopages में आप अपनी Favorite पेज को Bookmarks करके भी रख सकते है,जिसे आप जब चाहे Visit कर सकते है।
11. Jiopages में आपके लिए डेस्कटॉप मोड (Desktop Mod), रीसेंट टैब (Recent Tab) , थीम्स (Themes) और शेयर (share) करने के साथ साथ डाउनलोड (Download) का ऑप्शन (Opton) भी है। जियोपेजेस (Jiopages) की डाउनलोड स्पीड (Download Speed) भी दूसरे ऐप (App) के मुकाबले ज्यादा है।
12. जियोपेजेस (Jiopages) में आप Payments Method भी एड कर सकते हैं।
13. जियोपेजेस (Jiopages) में आप प्राइवेट Browsing भी कर सकते हैं। और प्राइवेट Browsing में आप Biometric lock और Pin Lock भी लगा सकते है।
14. Google का बेहत ही लाभदायक फंक्शन Password Manager भी जियोपेजेस (Jiopages) एप्प में उपलब्द है,जिसका मतलब है आप जब भी जियोपेजेस (Jiopages) में किसी site में login करते हैं। तो जियोपेजेस (Jiopages) ऐप आपके password को सेव कर लेता है । Password manager में आपके username ओर password सेव रहते हैं जिसे आप जब चाहे Edit व Delete कर सकते हैं।
15. नए अपडेट में लोकेशन न्यूज का फीचर आया है, जिसे ऑन कर अपने आस पास के क्षेत्र की खास खबरें प्राप्त कर सकते हैं।