Instagram 2021 Update : इंस्टाग्राम में आया नया फीचर “ Recently Deleted

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Instagram 2021 Update : इंस्टाग्राम ने अपने नए फीचर की जानकारी अपनी अधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में दी है। जिसके बारे में इंस्टाग्राम लिखता है कि बेहद बार इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट हैक होने पर हैकर द्वारा सभी पोस्ट्स , ( इंस्टाग्राम डेटा ) डिलीट कर दिया जाता था। जिसके बाद इंस्टाग्राम यूजर को अपने पुराने डेटा के न मिलने पर मुश्किल का सामना करना पड़ता था । जिसके चलते इंस्टाग्राम ने 2 फरवरी 2021 को नया फीचर लॉन्च किया है। आपको बता दें Instagram में नया फीचर बेहद कमाल का है जिसकी मदद से डिलीट हुए पोस्ट को री-स्टोर कर सकते हैं , इंस्टाग्राम यूजर्स

हाइलाइट्स:

  • इंस्टाग्राम के यूजर को इस फीचर से बहुत बड़ा फायदा होगा
  • फोटो-विडियो के साथ रील और स्टोरीज भी वापस प्राप्त कर सकेंगे

Introducing Instagram Latest Feature ‘Recently Deleted’

Facebook इस नए फीचर को इंस्टाग्राम में धीरे धीरे से आगे बढ़ा रही है । जिसके कारण अब इंस्टाग्राम यूजर डिलीट हुए पोस्ट्स को देख व री-कवर कर सकेंगे। Instagram के नए फीचर से अब इंस्टाग्राम यूजर 30 दिन तक डिलीट हूए पोस्ट को री-स्टोर कर सकते हैं।
अगर आप इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहतें हैं तो अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें और नीचे दिए गए निर्देश अनुसार इस नए फीचर का लाभ उठाएं

एक बार डिलीट होने के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट को वापिस इस तरह लें ।

  • हटाए गए Instagram पोस्ट को कैसे पुनर्स्थापित करें ‘
  • इंस्टाग्राम में, अपनी प्रोफाइल टैब पर टैप करें ।
  • उपर दखाई दे रही तीन-पंक्ति आइकन पर टैप करने के बाद सेटिंग्स पर जाएं ।
  • हाल ही में हटाए गए दिखाई दे रहें बटन पर टैप करें । या सर्च करे Recently Deleted
  • पोस्ट – वीडियो – स्टोरी के साथ साथ Reels Video को रिस्टोर करने के लिए restore Button पर टैप करें । जिसके बाद इंस्टाग्राम यूजर अपने सभी पोस्ट्स को वापिस प्राप्त कर सकेंगे।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now