भारत में पहली बार 27 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक वर्चुअल टॉय फेयर का आयोजन होगा।
India Toy Fair-2021 :- भारतीय सरकार पहली बाद भारत में वर्चुअल टॉय फेयर का आयोजन करने जा रही है। जिसमे Registration करने के लिए एक वेबसाइट बनाई गई है। बता दें कि वर्चुअल टॉय फेयर के नाम से सोशल अकाउंट भी बनाएं गए हैं , जिसका उद्घाटन वीरवार को कईं बड़े मंत्रियों द्वारा किया गया ।
नई दिल्ली :- वर्चुअल इंडिया टॉय फेयर-2021 में 1 हजार खिलौना बनाने वालो के खिलौने देखने और खरीदने का मौका मिलेगा। लोकल फॉर वोकल का जो नारा मोदी सरकार द्वारा दिया गया था , जिसे अब मोदी सरकार सच करने में लगी है, जिसके चलते आत्मनिर्भर भारत में खिलौना निर्माण को बढ़ावा देना चाहती है। केंद्रीय सरकार द्वारा यह वर्चुअल इंडिया टॉय फेयर 27 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक कर सकते हैं।
वर्चुअल टॉय फेयर का उद्घाटन किसने किया।
25 फरवरी , वीरवार :- वर्चुअल टॉय फेयर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्रियों ने मिलकर किया , जिनके नाम यें हैं।
- उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री
- डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
- केंद्रीय कपड़ा मंत्री
- स्मृति ईरानी
- केंद्रीय वाणिज्य
- उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
वर्चुअल टॉय फेयर में भाग ऐसे लें।
1. इंडियन टॉय फेयर की आधिकारिक वेबसाइट theindiatoyfair.in पर विजिट करें
2. वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ऑप्शन पर Click करें
3. या यहां पर Click कर रजिस्टर करें – Register Now
Indian Virtual Toy Fair De से संबंधित जानकारी :- ऑफिशियल फेसबुक पेज पर