WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IGNOU TEE EXAM FORM : इग्नू एग्जामिनेशन फॉर्म 2023

IGNOU TEE EXAM FORM 2023 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा 2023 में जून एग्जाम के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए विद्यार्थी लास्ट डेट से पहले फॉर्म भर सकते हैं। अन्यथा बाद में आवेदन शुल्क लेट फीस के साथ भरना पड़ेगा।

इग्नू एग्जाम 2023 नोटिस , इग्नू एग्जाम ऑनलाईन फॉर्म 2023 , IGNOU एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई लिंक , इग्नू एग्जाम फॉर्म लॉस्ट डेट व अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं।

IGNOU TEE EXAM FORM : इग्नू एग्जामिनेशन फॉर्म 2023

IGNOU TEE EXAM FORM 2023 INFORMATION

IGNOU Exam Online Form के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च 2023 से शुरू हुए और 5 अप्रैल तक विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जिसके लिए फीस प्रत्येक कोर्स के 200 रूपए

6 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक लेट फीस 500 रूपए के साथ फॉर्म भर सकते हैं।

26 अप्रैल के बाद 1100 रूपए आवेदन शुल्क लगेगा।

IGNOU TEE EXAM FORM : जून 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए कौन कौन कर सकता है आवेदन

1. स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए जुलाई-2022 सत्र में प्रथम वर्ष के लिए पंजीकृत/द्वितीय/तृतीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकृत सभी पाठ्यक्रम।
2. डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए जुलाई-2022 सत्र में पंजीकृत सभी पाठ्यक्रम।
3. सर्टिफिकेट और पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए जनवरी 2023 सत्र में पंजीकृत सभी पाठ्यक्रम। 14. जिन पाठ्यक्रमों के लिए सत्रांत परीक्षाएं अभी तक सफलतापूर्वक पूरी नहीं हुई हैं या नहीं हुई हैं।

वे छात्र जो पिछले सेमेस्टर / वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए दिसंबर 2022 की सत्रांत परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को उनका परिणाम घोषित नहीं किया गया है, वे बाद में, घोषणा के बाद ऐसे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : इग्नू एग्जाम फॉर्म फीस कोर्स अनुसार अलग अलग है।

i) Examination Fee : Rs.200/- per theory course
(ii) Practical Fees : Upto 4 Credit Rs. 300/- Per course and Above 4 Credit Rs. 500/- per course
(iii) Project Fees : Upto 4 Credit Rs.300/- per course and Above 4 Credit Rs.500/- per course

IGNOU TEE EXAM FORM 2023 : इग्नू एग्जाम फॉर्म के लिए आवेदन कैसे करें

  • इग्नू एग्जामिनेशन पोर्टल पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ें ।
  • उसके बाद Ignou Online Exam लिंक पर जाएं।
  • और जून 2023 परीक्षा फॉर्म भरें।
  • अपनी पर्सनल जानकारी भरें। जैसे नाम , जन्म तिथि एड्रेस आदि
  • अपनी फोटो और साइन अपलोड करें
  • साथ में सभी पहचान पत्र, एजुकेशन सर्टिफिकेट और डोमिसाइल अपलोड करें।
  • अपने कोर्स के अनुसार आवेदन शुल्क भरें।
  • जानकारी चैक करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।

IGNOU TEE EXAM FORM 2023 IMPORTANT LINKS

IGNOU OFFICIAL WEBSITE www.ignou.ac.in
IGNOU EXAM FORM APPLY ONLINE Click Here

Leave a Reply

Back to top button