IGNOU ADMISSION 2023 : इग्नू एडमिशन ऑनलाईन फॉर्म

Join and Get Faster Updates

IGNOU ADMISSION 2023 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा ओडीएल प्रोग्राम और ऑनलाईन प्रोग्राम एडमिशन के लिए नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ignou samarth admission portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू ओडीएल प्रोग्राम एडमिशन 2023 नोटिस , इग्नू ऑनलाइन प्रोग्राम एडमिशन 2023 , IGNOU ADMISSION अप्लाई लिंक , इग्नू एडमिशन लॉस्ट डेट व अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं।

Screenshot 2023 0301 104016

IGNOU ADMISSION 2023 IMPORTANT DATES

IGNOU Notification: इग्नू एडमिशन 2023 ऑफिशियल नोटिस 29 दिसंबर को वेबसाइट पर जारी हुआ जिसके अनुसार

IGNOU ADMISSION Online Forms दिसंबर 29 से 10 मार्च 2023 तक भर सकते हैं।

सेमेस्टर और सर्टिफिकेट कोर्स एडमिशन के लिए लास्ट डेट 27 मार्च तक बढ़ी

IGNOU ADMISSION 2023 ELIGIBILITY CRITERIA

Education Qualification:

12 वीं पास उम्मीदवार ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : इग्नू एडमिशन फॉर्म फीस कोर्स अनुसार अलग अलग है।

Up To 4 Credits1000 Rupee
Above 4 Credits2000 Rupee

IGNOU ADMISSION 2023 : इग्नू एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें

  • इग्नू एडमिशन पोर्टल या समर्थ पोर्टल पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम लिंक पर जाएं।
  • जिसके बाद नई विंडो ओपन हो जाएगी।
  • उसके बाद NEW REGISTRATION लिंक पर जाएं।
  • इग्नू ऑनलाइन एडमिशन 2023 फॉर्म भरें।
  • अपनी पर्सनल जानकारी भरें। जैसे नाम , जन्म तिथि एड्रेस आदि
  • अपनी फोटो और साइन अपलोड करें
  • साथ में सभी पहचान पत्र, एजुकेशन सर्टिफिकेट और डोमिसाइल अपलोड करें।
  • अपने कोर्स के अनुसार आवेदन शुल्क भरें।
  • जानकारी चैक करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।

IGNOU ADMISSION 2023 IMPORTANT LINKS

IGNOU Admission ProspectusDownload Link
IGNOU OFFICIAL WEBSITEwww.ignou.ac.in
IGNOU ODL PROGRAM APPLY ONLINEClick Here
IGNOU online Program Apply OnlineClick Here

2 thoughts on “IGNOU ADMISSION 2023 : इग्नू एडमिशन ऑनलाईन फॉर्म”

Leave a Reply