Whatsapp,Signal और Facebook Messenger को एक साथ कैसे चलाएं

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Latest Technology 2021 : आपको जानकर खुशी होगी कि अब आप व्हाट्सएप , सिग्नल , टेलीग्राम और फेसबुक जैसे कुल 15 मैसेंजर एक ही एप्लिकेशन में चला पाएंगे ।
Whatsapp,Signal और Facebook Messenger को एक साथ कैसे चलाएं - डिंपल धीमान
Beeper : आपको बता दें कि आने वाली बीपर एप्लिकेशन से आप ऐसा कर पाएंगे । बीपर अब नए रूप में आने वाला है । जिसमे आप IMessage, WhatsApp और 13 अन्य नेटवर्क पर चैट करने के लिए एक ही एप्लिकेशन इस्तेमाल कर सकते हैं । जिसमे आप संदेशों को Search, Schedule or Store भी कर सकते हैं। और वह भी एक ही इनबॉक्स में, जिसकी मदद से आप एक संदेश को देखने के लिए बार बार एक से दूसरी ऐप में जाना नहीं पड़ेगा।
Whatsapp,Signal और Facebook Messenger को एक साथ कैसे चलाएं - डिंपल धीमान


क्या है बीपर ऐप ( Beeper App )

बीपर एक Messenger है जिसमे सभी मैसेंजर एकीकृत किए जा सकते हैं । जिसमे पहले नोवा चैट के नाम से जाना जाता था । जिसकी मदद से यूजर को किसी अन्य मैसेंजर की आवश्यकता मेहसूस नहीं होगी ।

बीपर में किस किस मैसेंजर को इस्तेमाल करता है?

  • व्हाटसएप ( Whatsapp )
  • फेसबुक मैसेंजर ( Facebook Messenger )
  • आई मैसेज ( iMessage )
  • एंड्रॉयड मैसेज (SMS)
  • टेलीग्राम ( Telegram )
  • ट्विटर ( Twitter )
  • स्लैक ( Slack )
  • हैंगआउट ( Hangouts )
  • इंस्टाग्राम ( Instagram )
  • स्काइप ( Skype )
  • IRC ( इंटरनेट रिले चैट )
  • मैट्रिक्स ( Matrix )
  • डिस्कॉर्ड ( Discord )
  • सिग्नल
  • बीपर नेटवर्क

बीपर ऐप को कैसे चलाएं

एप्लिकेशन playstore पर जल्द ही आने वाली है । आपको बता दें कि बीपर अभी वेब पर उपलब्द है । जिसमे आप रजिस्टर कर सकते हैं ।
यहां पर जाकर साइन इन करें : – Beeper – All Your Chats In One App
जिसमे आपको अपनी Gmail, Mobile Number और नाम भर कर ,
उन सभी एप्लिकेशन को सिलेक्ट करना होगा । जिन्हे आप एक साथ बीपर की मदद से चलाना चाहते हैं । जिसे भरने के बाद आपको invition Link मिलेगा जिससे आप बीपर का इस्तेमाल कर पाएंगे ।

बीपर के संस्थापक कौन है

Nova Chat के नाम से जाने वाला ऐप अब Beeper है । आपको बता दें कि बीपर को ओपन सोर्स मैट्रिक्स मैसेजिंग प्रोटोकॉल के इस्तेमाल से बनाया है। इस एप्लिकेशन के संस्थापक पेबल स्मार्टवॉच (Pebble smartwatches) , के फाउंडर Eric Migicovsky है । यह एक प्रीमियम सर्विस है जिसके लिए बीपर यूजर को Monthly Payment 730 रुपए चुकानी पड़ेगी ।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now