Haryana School Education डिपार्टमेंट द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (GMSSSS) में टी.जी.टी. के रिक्त पदों को भरने के लिए CENTA Test के सन्दर्भ में नोटिस जारी किया है।
जिसके अनुसार जून के महीने से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (GMSSSS) में टी.जी.टी. के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रत्येक माह CENTA Test करवाया जाएगा।
जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं बता दें की हरियाणा टीजीटी भर्ती में खाली पदों को भरने हेतु CENTA Test के रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक 24×7 खुला रहेगा तथा अगले तीन महीनों के लिये रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
अभ्यर्थी जिस माह पेपर देना चाहता है उससे पिछले एक महीने की 7 तारीख तक रजिस्ट्रेशन के लिये लिंक खुला रहेगा। केवल इस माह के लिये रजिस्ट्रेशन लिंक आज दिनांक 09.06.2022 से 15.06.2022 ( बुधवार रात्रि 11:59 तक) खुला रहेगा।
हरियाणा टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें।
- हरियाणा टीजीटी भर्ती के लिए एम डॉट सेंटा डॉट ओर्ग वेबसाइट पर जाएं।
- मेन्यू बार में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
- जरूरी जानकारी भर कर सबमिट कर दें।
हरियाणा टी.जी.टी. के रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक:- https://m.centa.org/pwa/haryana/tgt/registration