Haryana Jail Vibhag Bharti : हरियाणा कारागार विभाग भर्ती 2023

Join and Get Faster Updates

Haryana Jail Vibhag Bharti : हरियाणा जेल विभाग (Haryana Prisons Department) में अनुबंध आधार (contract basis ) पर भर्ती 2023 को लेकर न्यूज पेपर में नोटिस जारी किया है।

हरियाणा जेल विभाग भर्ती 2023 नोटिस , हरियाणा जेल विभाग भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें? , हरियाणा जेल विभाग भर्ती सैलरी और हरियाणा जेल विभाग भर्ती योग्यता क्या है Haryana Jail Vibhag Bharti आदि ऑफिशियल नोटिस के साथ नीचे दी गई है।

Haryana Jail Vibhag Bharti के लिए उमीदवार को एक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर 4 जुलाई 2023 को नोटिस में दिए गए एड्रेस पर जाना होगा और इंटरव्यू देना होगा।

इंटरव्यू के आधार पर ही इस भर्ती में चयन होगा।

Haryana Jail Vibhag Bharti : हरियाणा जेल विभाग भर्ती योग्यता व अन्य जानकारी

Post Details :

Screenshot 2023 0620 082817

Education Qualification : हरियाणा कारागार विभाग में भर्ती योग्यता पद अनुसार अलग अलग है।

  • प्रोजैक्ट कोऑर्डिनेटर : स्नातक सहित ऐसे केन्द्रों का प्रबंधन करने का न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि का अनुभव अथवा ऐसे केन्द्रों को चलाने के लिये प्रदर्शनीय क्षमता और कम्प्यूटर्स का वर्किंग नॉलेज रखने वाले
  • काउंसलर / सामाजिक कार्यकर्ता / मनोविज्ञानी / सामुदायिक कार्यकर्ता : किसी संकाय में स्नातक सहित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव। उसके पास एनआईएसडी द्वारा डी-एडिक्शन काउंसलिंग में तीन माह के प्रशिक्षण कोर्स का एक प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए और अंग्रेजी के साथ-साथ एक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • सहकर्मी शिक्षक : साक्षर 1-2 वर्ष के परहेज सहित पूर्व ड्रग यूजर, नशा करने वाली – जनसंख्या के बीच कार्य करने के इच्छुक के साथ-साथ विशेषताएं जैसे संवेदना, संचार कौशल रखने वाला होना चाहिए। प्रशिक्षण प्राप्त करने का इच्छुक ; नशीली दवाओं का उपयोग करने, खरीदने, अथवा बेचने से परहेज रखने के लिये सहमत हानिकारक नशीली दवाओं का उपयोग और पुनरावर्तन के निषेध हेतु कार्य करने के लिये तैयार ।

रिलेटेड फील्ड में एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

Salary:

प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर भर्ती में 30 हजार महीने की सैलरी मिलेगी

काउंसलर भर्ती में 25 हजार महीने की सैलरी मिलेगी।
पीर एजुकेटर भर्ती में 10 हजार महीने की सैलरी मिलेगी।

Download Official Notice

Haryana Jail Vibhag Bharti: हरियाणा जेल विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें:-

  • इस भर्ती के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • जिसमे अपनी जानकारी और सभी दस्तावेज लगाने होंगे। जैसे फोटो , एजुकेशन सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टफिकेट , पहचान पत्र आदि
  • और उन्हें इंटरव्यू में साथ ले जाना होगा।

Leave a Comment