Haryana Education Loan 2023 : हरियाणा उच्च शिक्षा के लिए 5 फीसदी सब्सिडी ऐसे ले सकते हैं।

Join and Get Faster Updates

Haryana Education Loan 2023 : शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है जो हर किसी के लिए हर बार संभव नही हो पाता । Medical, Engineering व Technical आदि कोर्स में फीस ज्यादा लगती है अगर उसके लिए आपके पास समाधान नही है तो आप Education Loan ले सकते हैं। लेकिन इसने भी बहुत से बैंको द्वारा अत्यधिक ऋण पर ब्याज दिया जाता हैं। लेकिन आपको बता दें की इस ब्याज के भार को कम किया जा सकता है ।

ऐसा इस लिए क्योंकि Haryana Women’s Development Corporation द्वारा 1 अप्रैल 2007 से 5% सब्सिडी देने की मुहिम चलाई थी। जिसके अंतर्गत बैंकों के माध्यम से Higher Education के लिए महिला व लड़कियां Education Loan ले सकती है।

Haryana Education Loan

Haryana Education Loan 2023 पात्रता

हरियाणा निगम से Education Loan सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसी भी जाति की लड़किया Loan ले सकती है। इसके साथ government employees की लड़कियों भी education loan ले सकती है जिसमे ब्याज पर 5% सब्सिडी मिलेगी।

Haryana Education Loan 2023 से कहां कहां पढ़ सकते हैं?

यह EDUCATIONAL LOAN हरियाणा में पढ़ने के साथ साथ देश और विदेश में पढ़ने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।।

  • Higher Education
  • Vocational Course
  • Technical Education
  • Diploma
  • Postgraduate

Haryana Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

Haryana Women Development Corporation द्वारा एजुकेशन लोन लेने के लिए जिला प्रबंधक विजय सैनी द्वारा यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में साझा की और बताया कि अगर किसी परिवार के पास बेटियो के लिए उच्च शिक्षा देने के लिए सीमित साधन है तो वह शिक्षा ऋण ले सकते है और आगे बढ़ सकते हैं।

अगर आप इस Educational Loan के लिए इच्छुक है तो आपको अधिक जानकारी के लिए निगम में जाना होगा जिसका पता है हरियाणा कुरुक्षेत्र जिला कार्यालय , महिला विकास निगम ( 485 / 5 मदानों वाली गली )

इसके साथ ही आप इस फोन नंबर से भी 01744-223658 सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment