Haryana 134 A Result : हरियाणा 134 ए एडमिशन शेड्यूल , लास्ट डेट 24 नवंबर

Join and Get Faster Updates

Haryana 134a Admission : हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा 134A में सत्र 2021-22 दाखिले के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जिसमे 2003 , 134ए के तहत कक्षा 2 से 12 वीं तक के मेधावी  ईडब्ल्यूएस और बीपीएल विद्यार्थियों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में फीस हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा भरी जाएगी। यह दाखिले Covid के कारण देरी से हो रहे हैं, जिसके लिए यह आवेदन ऑनलाइन होंगे। जिसके लिए अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है। Haryana Rte Admission

महत्वपूर्ण तिथियां

9 से 24 अक्तूबर तक प्राइवेट स्कूल को 134A के लिए रजिस्ट्रेशन करनी होगी।

जिसके बाद हरियाणा 134 ए में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी 29 अक्तूबर से अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते है। जो 24 नवंबर तक चलेंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद 5 दिसंबर को लिखित परीक्षा होगी। जिसका रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर 15 दिसंबर को अपलोड कर दिया जाएगा।

15 दिसंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे। जिस प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं उसमे भी दाखिला लिया जा सकता है। 134 ए नियम के अनुसार 8 वीं तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी और 9 से 12 तक सरकारी स्कूल के अनुसार फीस देनी होगी।

बता दें की 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दाखिले चलेंगे। यह परिणाम उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेजे जाएंगे।

हरियाणा 134 ए एडमिशन के लिए अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले हरियाणा 134 ए की आधिकारिक वेबसाइट https://134a-hr.in पर जाएं 
  • मेन्यू बार पर टैप करें।
  • स्कूल रजिस्ट्रेशन के लिए School Registrar पर जाएं
  • स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए Students Registration पर जाएं।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Registrtiom Number प्राप्त होगा। जो allotment के समय काम आएगा।
  • दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पोर्टल खुलने के बाद सही जानकारी के साथ फॉर्म भरें।
  • जिस ऑप्शन पर * लगा हुआ है वहां जानकारी अवश्य भरनी है।
  • और Save और Next पर Click कर सबमिट कर दें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

134A आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड व उनके अभिभावकों का।
  •  पिछली कक्षा के रिपोर्ट कार्ड के साथ साथ उसी स्कूल का एसआरएन नंबर 
  • राशन कार्ड बीपीएल और पहचान का अन्य दस्तावेज।

प्राइवेट स्कूलों को इसमें रजिस्टर करने के लिए भरनी होगी यह जानकारी

  • विद्यालय का पूरा नाम व पता और पिन और यू-डीआइएसइ कोड
  • विद्यालय हिंदी मीडियम है या इंग्लिश
  • विद्यालय को किस कक्षा तक मान्यता प्राप्त है।
  • विद्यालय शहर में स्थित है या ग्रामीण में।
  • स्कूल का प्रकार : केवल लड़के व लड़कियों के लिए या को एड है।
  • विद्यालय को शिक्षा बोर्ड के साथ साथ अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स भरनी होगी। 

हरियाणा 134 ए एडमिशन रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे पर जाएं। DOWNLOAD PDF