Haryana 134 A Admission Ujjawal Yojana : हरियाणा 134 ए एडमिशन 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Haryana 134 A Admission : हरियाणा प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा 134A में सत्र 2025-26 दाखिले के लिए नोटिस जारी कर दिया है। जिसमे 2003 , 134ए के तहत कक्षा 1 तक के चयनित विद्यार्थियों का दाखिला प्राइवेट स्कूल में फीस हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा भरी जाएगी। यह दाखिले अब 134a या उज्जवल योजना हरियाणा के तहत होंगे , जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। जिसके लिए अप्लाई लिंक विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

rte haryana ujjawal yojana

Haryana 134 A Admission Ujjawal Yojana महत्वपूर्ण तिथियां

15 से 21 अप्रैल 2025 तक स्कूल दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करनी होगी।

जिसके बाद हरियाणा 134 ए में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल अलॉट किए जाएंगे। जिस प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं उसमे भी दाखिला लिया जा सकता है।

Haryana 134 A Admission Ujjawal Yojana : हरियाणा 134 ए एडमिशन के लिए अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले हरियाणा 134 ए की आधिकारिक वेबसाइट rte haryana ujjawal yojana portal पर जाएं 
  • मेन्यू बार पर टैप करें।
  • स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए Students Registration पर जाएं।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Registrtiom Number प्राप्त होगा। जो allotment के समय काम आएगा।
  • दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पोर्टल खुलने के बाद सही जानकारी के साथ फॉर्म भरें।
  • जिस ऑप्शन पर * लगा हुआ है वहां जानकारी अवश्य भरनी है।
  • और Save और Next पर Click कर सबमिट कर दें।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

Haryana 134 A Admission Ujjawal Yojana आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड व उनके अभिभावकों का।
  •  पिछली कक्षा के रिपोर्ट कार्ड के साथ साथ उसी स्कूल का एसआरएन नंबर 
  • राशन कार्ड बीपीएल और पहचान का अन्य दस्तावेज।

Haryana 134 A Admission Ujjawal Yojana Apply Link

HARYANA RTE ADMISSION 2025OFFICIAL WEBSITE
HARYANA 134 A ADMISSION 2025APPLY LINK


Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now