10 फरवरी 2021 : हैप्पी टेडी डे शायरी , जो बने मिशाल आपके प्यार कि

Join and Get Faster Updates

10 फरवरी टेडी डे शायरी

????

यह मेरा भेजा टेडी सबूत बन जाए बस मेरे प्यार का,

यार कभी तो आ जाए वक्त मेरा उनसे इज़हार का,
मन करता है कि कर दे इज़हार आज ही हम उनसे,
पर पता नहीं कि कब समा आएगा उनसे मेरे इकरार का।
????????

काश कभी तो वो जाने की हम उनसे कितना प्यार करते है,

हर पल हर घड़ी हम उनका ही बस इंतेज़ार करते है,
वो है मेरी एंजेल और मैं बनूं उसका टेड्डी ,
बस उनसे हम अपनी मोहब्बत का इज़हार करते है।
????????????

ज्यादा नहीं बस, हमारे बीच कुछ तो बात हो,
कभी बुरे ना बने बस हमेशा अच्छे ही हालात हो,
तुम हो एंजेल मेरी और शायद तुम्हे टेड्डी पसंद है,
मैं टेड्डी भी बन जाऊं बस तुम्हारे लिए पर अगर जब तुम साथ हो।
????????????????