Google News : गूगल फोटोज के नए अपडेट में कर सकते हैं वीडियो एडिट । यह फीचर फरवरी में आईओएस के लिए रोल आउट किया गया था। जो अब एंड्रॉयड यूजर के लिए भी शुरू हो चुका है। जो आईओएस में बेहद पसंद किया गया है।

यह फीचर गूगल फोटोज (Google Photos) के 5.37.0.367506220 वर्जन में रोल आउट किया गया है। अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहतें हैं तो Google Photos को अपडेट करना होगा। जिसके बाद आप फोटो एडिटिंग ( Photo Editing) के साथ साथ वीडियो (Video) को भी एडिट (Edit) कर पाएंगे।
यह फीचर Apple के iMovie ऐप जैसा है। जिसमे गूगल फोटोज व दो क्लिप्स भी कंबाइन की जा सकती है।
इसके साथ ही गूगल फोटोज यूजर इस फीचर के आने से वीडियो में 30 नए वीडियो एडिटिंग टूल्स से एडिटिंग कर सकते हैं।।
गूगल फोटोज में बेहतरीन फिल्टर दिए गए हैं जिनसे अपने हिसाब से वीडियो को सेट कर सकते हैं।
Google Photos के इस अपडेट में ब्राइटनेस
कंट्रास्ट
स्किन कलर
शेडो, टिंट
वार्मथ
क्रॉप
फिल्टर जैसे अन्य कईं फीचर इस नए वीडियो एडिटिंग टूल में मोजूद है।
“डिंपल धीमान” वेब पोर्टल में आपका स्वागत है। जिसमे आप हरियाणा एजुकेशन और करियर न्यूज प्राप्त करेंगे। जैसे एचएसएससी , एसएससी ,एचपीएससी सीबीएसई ,एचबीएसई , केयूके ,एमडीयू , जीजेयू ,एग्जाम,एडमिशन ,रिजल्ट ,एडमिट कार्ड……