ISRO News : गूगल मैप को टक्कर देने इसरो करेगा मैप माय इंडिया Map My India को सपोर्ट

Join and Get Faster Updates

Tech News : भारत के प्रमुख स्वदेशी डीपी-टेक डिजिटल मैप्स, नेविगेशन, जीपीएस, और IoT ट्रैकिंग, geospatial analytics & GIS कंपनी जो अपने उपयोगकर्ताओं को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करती हैं। जिसका नाम मैप माय इंडिया (Map My India) है। जिन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसरो (ISRO) से संधि करने के बारे में जानकारी साझा की है। जो गूगल मैप को टक्कर देने के लिए आत्मनिर्भर भारत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है। अब सभी भारतीयों को गूगल मैप (Google Maps) और गूगल अर्थ (Google Earth) का विकल्प मिल गया है जिसके बारे में आप देख सकते हैं।
Adobe Post 20210213 1459140.7261628665242532

Content Disclaimer
एमओयू ने मैसूर सीई इंफो रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (मैपमीइंडिया) के साथ हस्ताक्षर किए
गूगल मैप्स की टक्कर का भारतीय मैप
इसरो के सैटलाइट का मैप माय इंडिया करेगा इस्तेमाल
मैप माय इंडिया (Map My India) के बारे में
इसरो का नया सिस्टम NaVIC होगा यूज

मैप माय इंडिया (Map My India) के सीईओ (CEO) ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी जानकारी

11 फरवरी को मैप माय इंडिया (Map My India) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर एक बेहतरीन जानकारी साझा की है। जिसमें उन्होंने इसरो को टैग कर कहा कि हमने अंतरिक्ष विभाग के साथ हाथ मिलाया है। जिससे भारतीय हमारी भू-स्थानिक और भूभौतिकी का लाभ उठा सकते हैं।Read More : Sarkari Whatsapp Download Link

अंतरिक्ष विभाग (ISRO) की ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखा है मैप माय इंडिया (Map My India) के साथ संधि के बारे में

भारतीय भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी कंपनी मैसर्स सीई इन्फोर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।
जिसमें इसरो के वैज्ञानिक सचिव, श्री आर उमामहेश्वरन ने डॉस की ओर से और श्री राकेश वर्मा, सीएमडी, मेसर्स सीई इन्फोर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपनी कंपनी की तरफ से ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
Adobe Post 20210213 1509560.7013846032140396
ISRO BLOG POST

ISRO की सैटेलाइट का होगा इस्तेमाल

Map My India ने अपनी Linkdin Post में बताया कि हम अपने यूजर को अपनी बेहतरीन सेवा प्रदान करना चाहते हैं। जिसके लिए इसरो के साथ संधि होने पर हम उनके बड़े कैटलॉग जिसका मतलब ऑब्जर्वेशन डाटा और सैटेलाइट इमेजरी का इस्तेमाल करना होता है । जिससे मैप माय इंडिया को इस्तेमाल करने में यूजर को परेशानी न हो और हमारी एंड-यूजर मैप्स, ऐप्स और अन्य सभी सेवाएं यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकें ।

कैसे Download करें My Map India को

सबसे पहले Playstore या Apple Store पर Search करें My Map India और डाउनलोड कर लें
या यहां से डाउनलोड करें :

मैप माय इंडिया (Map My India) के बारे में

मैप माय इंडिया (Map My India) एक भारतीय प्रौद्योगिकी (Technology) कंपनी है । आपको बता दें यह डिजिटल देशी कंपनी निम्न सेवाएं अपने यूजर को प्रदान करती हैं जैसे :- डिजिटल मैप डेटा, टेलीमैटिक्स , लोकेशन बेस्ड SaaS और GIS AI

इस कंपनी का स्थापना वर्ष

1992 , जो 2021 में 29 साल की हो गई है।

स्थापित किसने किया था मैप माय इंडिया (Map My India) के संस्थापक कौन है.

आपको बता दें इस भारतीय कंपनी को एक भारतीय Couple ने स्थापित किया था। जिनके नाम राकेश वर्मा और रश्मी वर्मा है।
जिसके सीईओ (CEO) रोहन वर्मा हैं।

मैप माय इंडिया (Map My India) ब्लॉग पोस्ट

मैप माय इंडिया (Map My India) अपनी ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट में यह दावा करता है कि आत्मनिर्भर भारत ऐप का खिताब जीता है।

इसरो का नया सिस्टम NaVIC

इस नेविगेशन ऐप में NavIC और Bhuvan जो एक भारतीय सैटेलाइट सर्विस है. NavIC का मतलब (Navigation with Indian Constellation). बता दें कि यह ‘नाविक’ नेविगेशन सिस्टम है । जो भारत में निर्मित है यह इसरो द्वारा तैयार किया गया है.
यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके के जरिए देश के सूदूर इलाकों की भौगोलिक स्तिथि आदि के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है . यह सिस्टम GPS नेविगेशन सिस्टम की तरह काम करेगा जिसकी मदद से हम उस स्थान पर भी सही रास्ते से जा पाएंगे जिसका हमे पता नहीं है ।
साथ ही बता दें कि Bhuvan सिस्टम एक केंद्रीय जियो-पोर्टल है,