गूगल ने लॉन्च किया सर्च कंसोल में अंतर्दृष्टि (Insights) टूल

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Google News : गूगल वेब क्रिएटर्स के लिए नए नए टूल सर्च कंसोल में लाते रहते हैं। जिसे गूगल सर्च कंसोल और एनालिटिक्स द्वारा संचालित किया गया है (powered by Search Console and Analytics). जो इन दोनो के डाटा को जोड़ता है ताकि यह आपको बता सके की आपकी वेबसाइट पर आने वाली ऑडियंस को कौन-सी सामग्री पसंद आती है। जिसका इस्तेमाल कर वेब क्रिएटर्स आसानी से अपनी वेबसाइट की रिपोर्ट देख सकते हैं , कोनसा ब्लॉग ट्रेंडिंग में है , कितनो ने देखा और कितने समय तक।

गूगल ने लॉन्च किया सर्च कंसोल में “अंतर्दृष्टि” (Insights) - डिंपल धीमान

यह फीचर आईओएस के लिए अभी रोलआउट नही किया गया है। जिसे जल्द ही आईओएस सर्च कंसोल में जोड़ा जाएगा। जिसकी अधिकारिक घोषणा गूगल ने कर दी है। इस फीचर का इस्तेमाल कर वेब क्रिएटर्स अपने कंटेंट को सुधार सकते हैं।

वैसे तो यह फीचर गूगल सर्च कंसोल और एनालिटिक्स के डाटा को जोड़ कर रिपोर्ट दिखाता है। परंतु बता दें की अगर कोई यूजर analytics का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी इस नए टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह फीचर बताएगा

इस फीचर के आने से सर्च कंसोल आपकी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ब्लॉग्स के विषय में जानकारी देगा।
* आपकी नई ब्लॉग पोस्ट का प्रदर्शन कैसा है।
** गूगल वेब पर लोग आपकी ब्लॉग पोस्ट / टॉपिक को कैसे सर्च करते हैं?
*** आपकी ब्लॉग पर क्लिक करने से पहले उन्होंने वेब पर क्या सर्च किया था।
**** आपकी वेबसाइट पर कौन सा लेख उपयोगकर्ताओं को अधिक देर तक बनाए रखता है?

इस्तेमाल कैसे करें

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर गूगल सर्च कंसोल में जा कर इनशाइट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।
या फिर इस डायरेक्ट लिंक से भी वेब क्रिएटर्स अपनी वेबसाइट की रिपोर्ट्स देख सकते हैं।
गूगल की अन्य घोषणों के लिए टेलीग्राम से जुड़े। और जानकारी आगे शेयर करें।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now