Gju News : गुरु जम्भेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस और टेक्नोलॉजी (जीजेयू) द्वारा covid 19 के चलते 27 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से लेने का फैसला लिया है। जिसके संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है। और आंसर शीट फॉर्मेट भी जारी कर दिया है। जिसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।
जीजेयू ऑनलाइन एग्जाम गाइडलाइंस
नोटिस के अनुसार यूटीडी , एफिलेटेड कॉलेज और Mgt. college के जीजेयू एक्जाम जो 27 जनवरी से शुरू होंगे वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में होंगे।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर डेट शीट के अनुसार पेपर करना होगा।
- संबंधित विभाग द्वारा या ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिंक से पेपर का मोड सिलेक्ट करना होगा।
- एक बार एग्जाम मोड सिलेक्ट करने पर दुबारा बदला नहीं जाएगा
- पेपर कर के पीडीएफ टाइम से दिए गए लिंक पर सबमिट करें।
- ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए डिवाइस और अच्छा नेटवर्क होना चाहिए।
- पीडीएफ का नाम गाइडलाइंस के अनुसार होना चाहिए। (Roll Number + Paper I’d)
जीजेयू ऑनलाइन ऑफलाइज मोड सिलेक्ट करने के लिए लिंक एक्टिव
- फॉर्म भरने के लिए लिंक एक्टिव 26 जनवरी को हुआ है
- जिसे भरने के लास्ट डेट 28 जनवरी 2022 है।
- अन्य जानकारी के लिए विद्यार्थी सुबह 9 से श्याम 5 बजे तक दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। :- 01662-263699
महत्वपूर्ण लिंक्स
- जीजेयू ऑफिशियल वेबसाइट
- आंसर शीट फॉर्मेट : Gju Online Exam Answer Sheet Pdf Download Link
- ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम मोड चुनने के लिए लिंक Click to choose Examination mode (Online/Offline) for reappear/improvement of Affiliated Degree Colleges batch (UG-2017, PG-2108-19)/itcell.gjuonline.ac.in/
- Link to check online consent by roll number after submitting form. Check Online Consent