Free Keywords Tool : ब्लॉगिंग में कीवर्ड रिसर्च करने का आसान और नि:शुल्क तरीका क्या है?

Join and Get Faster Updates

Free Keywords Tool :  : आपको पता ही होगा ब्लॉग बनाने के लिए trending searches keywords जरूरी होते हैं. पर आपको आपको उन keywords को ढूंढने में प्रॉबलम होती है तो डिंपल धीमान का नया ब्लॉग पूरा पढ़ें जिसमे आपको बताया जाएगा कैसे free Trending Search Keyword पा सकते हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपना ब्लॉग seo friendly बना सकते हैं.

Free Keywords Tool : ब्लॉगिंग में कीवर्ड रिसर्च करने का आसान और नि:शुल्क तरीका क्या है? “डिंपल धीमान

Content Disclaimer

ब्लॉगिंग में कीवर्ड रिसर्च करने का आसान और नि:शुल्क तरीका क्या है?
अपने ब्लॉग के लिए seo friendly topic और seo friendly keywords कैसे पता करें ?
Seo Free Keywords : आपका समय को कीमती मानते हुए मै आपको सही जानकारी देता हूं जिसे आप 3 मिनट के अंदर पढ़ कर 3 seo trending search Keywords प्राप्त कर सकते हैं.
ब्लॉग बनाने के किए सबसे जरूरी keywords होते हैं. आपको बता दें कि गूगल 2021 मे फरवरी की शुरआत में Search Box को रीडिजाइन करेगा । जिसमे लोगो के ये जानने में मदद मिलेगी की आज सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जा रहा है । जिसे पढ़ने के लिए लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए गूगल टेक्स्ट को ऐसे दिखाएगी जो मनुष्य की आंख को अट्रैक्ट करें ।

Seo Keywords से क्या होगा .

आपको इसके एक उदाहरण दे कर समझाते हैं. जैसे आज ट्रेंडिंग में whatsapp privacy policy और elon musk हैं, जिस पर आपका ब्लॉग ट्रेंड कर सकता है. तो इसके लिए ऐसे keywords कैसे ढूंढे कि आपका ब्लॉग सबसे अलग और seo friendly बन जाए . तो आपको बता दें कि आप इसके लिए निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं. जिससे आपको Seo Trending Keyword मिल सकते हैं. नीचे दिए गए अगर तरीके आपने पहले पढ़ें हैं, तो बताना जरूरी.

INCOGNITO MODE का इस्तेमाल करके seo trending topics पता करें

INCOGINTO MODE से आप trending topics पता कर सकते हैं. सबसे पहले Chrome Browser या Jiopages Browser (जिनमें incognito Mode वाला फीचर है) के incognito mode चालाएं और अपना नाम सर्च करें,जैसे मैंने अपना नाम search किया और मेरे सामने डिंपल धीमान वेबसाइट आ जाती है. अब आपको अपना नाम काटना होगा. जिसके पूरा कटने पर आप देखें कि आज जो seo friendly trending topics हैं.जिन पर आप ब्लॉग बनाने के लिए अपना मनपसंद ट्रेंडिंग टॉपिक सिलेक्ट कर सकते हैं. उसके बाद आप को google trend search करना होगा. या फिर नीचे दिए गए लिंक से आप ट्रेंड गूगल पर जा सकते हैं : trend google
अब google पर ट्रेंड ब्लॉग्स देख सकते हैं. अब आपको उस टॉपिक को search करना है जिस पर आपको ब्लॉग बनाना है. जिसके बाद आप उस टॉपिक पर trending blog और उस ट्रेंडिंग टॉपिक से related Keywords query को कॉपी करके रख लें जिसके बारे में आगे बताएंगे इसके साथ ही आप इन trending topics keyword पर query को याद कर लें कि ये Keywords आज वाले ब्लॉग में लिखने ही है.

Trending Blog से संबधित seo friendly keywords कैसे ढूंढें.

अब फिर आप Incognito mode में जाकर seo friendly keywords पता कर सकते हैं.जिसके लिए आपको निम्नलिखित निर्देश पढ़ने जरूरी है.
सबसे पहले आपको seo_analyzer https://app.neilpatel.com/en/seo_analyzer/site_audit पर
जाना होगा जिस पर जाकर आपको इस वेबसाइट को बुकमार्क के रूप में सेव करना होगा . अब आपको incognito mode में जाकर Browser की सेटिंग्स मे से सेव की गई वेबसाइट पर जाना होगा. जिस पर जाकर अब आप अपने seo friendly keywords search कर देख सकते हैं. अब आप समझ गए होंगे मैंने incoginto mode का इस्तेमाल करने के लिए क्यों कहा था . क्यूंकि यह वेबसाइट आपको 3 बार free में ट्रेंडिंग टॉपिक से रिलेटेड seo friendly keywords search करने की परमिशन देती है . और अगर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल Incognito mode में करते हैं तो आप बार बार हर बार अपने blogspot से संबधित seo friendly keywords देख सकते हैं.
जिनका इस्तेमाल आपको अपने ब्लॉग पोस्ट मे इस्तेमाल करना ही चाहिए . तभी आपका ब्लॉग seo friendly बनेगा और सर्च लिस्ट मे जल्द क्रोल होगा .

Trending Keywords से संबंधित Topics कैसे पता करें

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा की कैसे अपने ब्लॉग के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स से संबंधित कीवर्ड्स खोजें . ऐसे ही अब नीचे अब आप नीचे पढ़ेंगे की कैसे अपने मनपसंद या trending keywords से संबंधित Topics कैसे पता करें.
Seo Blog : अब आप बिना किसी परेशानी के डिंपल धीमान वेबसाइट पर आपका अपने ब्लॉग से संबंधित ट्रेंडिंग टॉपिक्स और seo friendly keywords पता कर सकते हैं. जैसे आपको किसी Keywords से कोई टॉपिक्स बनाना है तो आप समझ नहीं पा रहे की क्या और कोनसा टॉपिक अपने ब्लॉग के लिए लिखे की वो सबसे अलग और सर्च लिस्ट में आ जाए. इसके लिए आप keywordtool.io पर जा सकते हैं. जिस पर जाकर आप उस टॉपिक को search करें जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं. आपको बता दें इस साइट से आप free Seo Keywords खोज सकते हैं. उसके साथ ही सर्च बॉक्स के साइड मे आप देख सकते हैं कि आपने जो keywords search किया है.तो आपके सामने keywords Suggestion के साइड मे questions देख सकते हैं.जिससे आपको पता लग जाएगा कि जिस keywords से आप ब्लॉग बनाना चाहते हैं, उसका टाइटल क्या रखें और पूरा ब्लॉग उस keywords से संबंधित ब्लॉग में किस से संबंधित लिखे. आपको बता दें कि इस साइट मे आप गूगल पर seo keywords के साथ यूट्यूब, Amazon और playstore के seo Keywords भी देख सकते हैं.

ब्लॉगर मे Internal ,External Links Error कैसे देखें .

BROKEN LINKS: ब्लॉगर मे जितने जरूरी Keywords है उतने ही link’s भी हैं. जिसके कारण ही आपके ब्लॉग पोस्ट की स्पीड Increase और Decrease होती है,Broken Links के कारण आपके ब्लॉग की स्पीड घट सकती है जिसके कारण ऑर्गेनिक ट्रैफिक और डायरेक्ट ट्रैफिक मे बेहद कमी आएगी. अगर आप अपने ब्लॉग में लिंक इस्तेमाल करते हैं तो,बेहद बार ऐसा हो जाता है कि पिछला ब्लॉग अपडेट करने के कारण या डिलीट होने के कारण आपके ब्लॉग का Permalink बदल कर 404 error बन जाता है. जिसके कारण आपके उस ब्लॉग पर व्यूज आते हैं पर उसका कोई फ़ायदा नहीं होता और उसके कारण आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ जाता है. तो आपको बता दें अगर आप अपने ब्लॉग में से Broken Links को ढूंढना चाहते हैं तो आप internetmarketingninjas का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे आपके broken links, Internal Link error,External Links Error के साथ साथ Redirects Links & Site Crawl Tool भी देख सकते हैं. जिसके लिए आपको
Ninja Links पर जाना होगा. जिसमें जाकर आप अपनी वेबसाइट का लिंक भर कर सबमिट करना होगा फिर आप सभी ब्रोकन लिंक्स देख सकते हैं,जिसे देखने के बदल सकते हैं,जिससे आपके ब्लॉग स्पीड और व्यूज मे वृद्धि होगी.
इसके साथ ही आप https://ahrefs.com/broken-link-checker पर फ्री में ब्रोकन लिंक्स चैक कर सकते हैं,