Free Coaching Scheme for SC and OBC students : एससी बीसी फ्री कोचिंग स्कीम रिजल्ट जारी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Sc BC Student Free Coaching Scheme 2022 : क्या आप किसी सरकारी भर्ती की कोचिंग फ्री में लेना चाहते हैं तो उसके लिए एक सरकारी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 2022 में मांगे थे। जिसमे चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी हो गईं हैं। इस सरकारी योजना को सामाजिक न्याय और अधिकारिता (Ministry of Social Justice and Empowerment) विभाग द्वारा शुरू किया गया है।

इस स्कीम के तहत कोचिंग पूरी करने और एग्जाम देने के बाद 4000 रूपए महीने के दिए जाएंगे जिसकी ड्यूरेशन 9 महीने की है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी योग्यता , ऑफिशियल नोटिस , अप्लाई लिंक व अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं।

Screenshot 2023 0228 145128

एससी बीसी फ्री कोचिंग स्कीम महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 1 मई 2022
  • अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मई 2022 से बढ़ा कर 15 जून 2022 कर दी है।
  • फ्री कोचिंग स्कीम रिजल्ट पहली लिस्ट 8 जुलाई 2022
  • फ्री कोचिंग स्कीम दूसरी लिस्ट 17 अगस्त 2022
  • फ्री कोचिंग स्कीम तीसरी लिस्ट 17 अक्तूबर को जारी हुई जिसकी फिजिकल वेरिफिकेशन 31 अक्तूबर तक करवा सकते हैं Download Notice
  • सेक्शन हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट 28 फरवरी को जारी हुई।

free coaching scheme for sc and obc students : इस स्कीम के तहत कितनी सीटें भरी जाएंगी

इस स्कीम के तहत कुल 3500 स्टूडेंट्स को लिया जाएगा। जिसमे 60 % सीटें ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए है और 40 % सीटें 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए है।

free coaching scheme for sc and obc students 2022 : कोन कोन अप्लाई कर सकते हैं

यह फ्री कोचिंग स्कीम के लिए एससी और बीसी स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। जो 12 वीं पास है और जिनकी सालाना आय सभी इनकम सोर्स से 8 लाख तक हो

Free Coaching Scheme for SC and OBC students In Hindi : कोन कोन से कोर्स की कोचिंग मिलेगी

The coaching is supported for following courses under the Scheme

i) Group A and B examinations conducted by the Union Public Service Commission
(UPSC),the Staff Selection Commission (SSC) and the various Railway Recruitment
Boards (RRBs)

ii) Group A and B examinations conducted by the State Public Service Commissions

iii) Officers’ Grade examinations conducted by Banks, Insurance Companies and
PublicSector Undertakings (PSUs);

iv) Premier Entrance Examinations for admission in (a) Engineering (eg. IIT-JEE),
(b)Medical (eg.NEET), (c) Professional courses like Management (eg. CAT) and Law
(eg.CLAT), and (d) Any other such disciplines as Ministry may decide from time to time.

v) Eligibility tests/examinations like SAT, GRE, GMAT, IELTS and TOEFL

vi) Entrance examination tests for CPL courses/ National Defence Academy and
Combined Defence Services.

Free Couching Scheme 2022 : डॉक्युमेंट्स क्या क्या चाहिए

  • पहचान पत्र
  • एजुकेशन सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट जो 1 अप्रैल 2022 के बाद बना हुआ हो।

scheme of free coaching for sc and obc students hindi : फ्री कोचिंग अच्छे के लिए आवेदन कैसे करें

  • डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस वेबसाइट पर जाएं।
  • मेन्यू बार में दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
  • जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिट के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।

Sc BC Free Coaching Scheme 2022 Link

डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Free Coaching Scheme for SC and OBC Students Selection year 2022-23 Notification and List of Candidates Click Here

SC BC Free Coaching Scheme 1st List Download Link

SC BC Free Coaching Scheme 2nd list Download Link

SC BC Free Coaching Scheme 3rd list Download Link

रजिस्ट्रेशन लिंक Click Here

लॉगिन लिंक Click Here

अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस यहां देखें

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment