Elon Musk General Knowledge in Hindi , एलन मस्क पर जनरल नॉलेज

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

world richest person elon musk

Elon Musk General Knowledge In Hindi “एलन मस्क पर जनरल नॉलेज”

world richest person elon musk

Today Trending : Elon Musk ( एलन मस्क ) जो 2021 की शुरआत में दुुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. एलोन मस्क जिस कंपनी से परेशान थे,उसी कंपनी केे दम पर वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गए.
एलन मस्क (Elon Musk) ने कोरोना काल 2020 में 27 बिलियन डॉलर आज 9 जनवरी 2021 तक 190 बिलियन डॉलर कर दी है.
9 जनवरी एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर अकाउंट पर नया ट्विट “Elon Musk New Tweet”
Elon Musk net worth (एलन मस्क निवल संपत्ति) : एलोन मस्क का नेट वर्थ क्या हैै? .
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि 9 2021 जनवरी को सबसे ज्यादा अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) का नेट वर्थ 195 बिलियन (1,95,00,00,00,000 United States Dollar भारतीय रुपयों मे बराबर होते हैं
1,43,03,61,07,50,000.00 ) जो दिसंबर 2020 में 153.5 बिलियन United States Dollar थे.
Elon Musk Net Worth “एलोन मस्क नेट वर्थ
एलन मस्क पर जनरल नॉलेज : एलन मस्क जीवनी

  • एलन मस्क कौन है और कहां के रहने वाले हैं?
  • एलन मस्क 2021 में बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं

  • एलन मस्क ने 12 साल की आयु में क्या किया था?
  • Elon Musk ने 12 साल की आयु में 1 वीडियो गेम त्यार किया था.
एलन मस्क ने 10 साल की आयु में कोडिंग में रुचि रखते हुए उसे सीख लिया था. जिसके बाद उन्होंने “ब्लास्टर” नामक वीडियो गेम बना लिया था . जिसे elon musk ने 500 डॉलर में ब्लास्टार टू पीसी और ऑफिस टेक्नोलॉजी पत्रिका को बेच दिया था.

  • एलन मस्क ‘Elon Musk’ की कोनसी कंपनी है ?
  • स्पेसएक्स एलन मस्क की अपनी कंपनी है.

  • एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने मंगल रॉकेटशिप ने अपने एक प्रोटोटाइप को कितने सैकड़ों में कितने फीट हवा में उतारा था.
  • ब्राउनस्विले के पास यह उड़ान 45 सेकंड तक चली जो टेक्सास के दक्षिणपूर्वी हिस्से में सिर्फ 500 फीट तक पहुंचा पाया था. आपको बता दें यह एलन मस्क की सबसे पहली सफल उड़ान थी.

  • एलन मस्क का पहला जन्मदिन कब था ?
  • एलोन मस्क का पहला जन्मदिन 28 जून को सन् 1971 में मनाया गया था.

  • एलन मस्क का बर्थ कहां हुआ था?
  • एलन मस्क का जन्मस्थान बर्थ प्लेस/ Birth Place दक्षिण अफ्रीका में प्रिटोरिया है.

Elon Musk Full Details In Hindi

Elon Musk “एलन मस्क” अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका-कनाडा के एक बड़े आविष्कारक , इन्वेस्टर , व्यापारी और इंजीनियर हैं। एलन मस्क की खुद की एक कंपनी है जिसका नाम SpaceX ( स्पेसएक्स ) है । वो स्पेसएक्स के संस्थापक के साथ साथ सीईओ और मुख्य डिजाइनर भी हैं ।
उनकी एक और कंपनी है जिसका नाम है Tesla “टेस्ला” । वो टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक के साथ साथ सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार हैं।
वो ओपनएआई के सह-अध्यक्ष भी हैं। न्यूरालिंक की स्थापना भी उन्होंने ही की थी और उसके सीईओ के पद पर हैं।
द बोरिंग कंपनी की स्थापना भी उन्होंने ही की हैं।
इनके बारे में थोड़ी और जानकारी
Elon Musk ( एलन मस्क ) – इनका पूरा नाम एलन रीव मसक है ।
Elon Musk birth (एलन मसक जन्म ) – इनका जन्म 28 june 1971को हुआ था।
Elon Musk age ( एलन मसक आयु ) – 49 yearsElon Musk Address (एलोन मसक पता ) – bell airs , Los Angeles , Celefornia , United states[1][2]
Citizonship ( नागरिकता ) – South Africa
Canada
United states

Elon Musk Business information (एलन मसक व्यवसायिक जानकारी)

ये एक invester , businessman , inventor ,engineer
Elon Musk post (एलन मसक पदवी) –
SpaceX CEO (स्पेसएक्स के संस्थापक एवम सीईओ )
Tesla CEO ( टेस्ला के सीईओ )
Nuralink CEO ( न्यूरॉलिंक के सीईओ )
Solar City chairman (सोलार सिटी के चेयरमैन )
Open Eye Co-Chairman (ओपनआई के को-चेयरमैन )
Total ammont of Money( Elon Musk have ) $190 billion US

Elon Musk Relatives ( एलन मसक के संबंधी )

Elon Musk Wife ( एलन मसक की पत्नी ) – Talula Riley ( तलुला रिले )
Elon Musk Children ( एलन मसक के बच्चे ) – Elon Musk (एलन मसक ) के 6 बच्चे है।
Elon Musk Parents ( एलन मसक के माता-पिता )
Elon Musk ( एलन मसक ) के पिता का नाम Erol Musk ( एरोल मसक ) है।
Elon Musk ( एलन मसक ) की माता का नाम Mei Musk ( मेई मसक ) है ।
Elon Musk ( एलन मसक ) के भाई का नाम Kimble Musk ( किम्बल मसक ) है।
Elon Musk ( एलन मसक ) की बहन का नाम Toska Musk ( टोस्का मसक ) है।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now