DSSSB RECRUITMENT 2021 – 2022
2021 Career : DSSSB मई में 12000+ TGT शिक्षक पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी करेगा। जिसकी अभी संभावना वियक्त की जा रही है। क्योंकि डीएसएसएसबी द्वारा 2021 की शिक्षक भर्ती अधिसूचना के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में 31 मार्च 2021 को एक हलफनामा दायर किया है। जिसमे चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के अनुसार होगी।
- DIMPLEDHIMAN.COM
- LAST UPDATED: 02 April 2021 , 10:10 PM IST
योग्य व इच्छूक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और डीएसएसएसबी टीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तारीख व पदों का विवरण अप्लाई लिंक के साथ नीचे दिया जाएगा।
पदों का विवरण
डीएसएसएसबी में पदों की कुल संख्या अबकी बार 12065 हैं।
पद का नाम टीजीटी व TGT (MIL) है।
DSSSB TGT Vacancy अपेक्षित महत्वपूर्ण तिथियाँ:
डीएसएसएसबी टीजीटी पदों के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन जारी होगा :31 मई 2021
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद ही ऑनलाइन आवेदन तारीख का पता लगेगा :-जून 2021 के महीने में जो अपेक्षित तिथि है।
अपेक्षित अंतिम तिथि- जुलाई 2021
अपेक्षित DSSSB TGT परीक्षा की तारीख – 15 जनवरी 2022 ( संभव है)
डीएसएसएसबी टीजीटी 2021भर्ती का रिजल्ट 31 मई 2022 को खोषित किया जा सकता है।
(DSSSB TGT) एसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद आवदेन लिंक सक्रिय हो जाएगा।
जिसे आधिकारिक वेबसाइट : http://dsssb.delhi.gov.in से प्राप्त किया जा सकेगा। इसके साथ ही योग्य उम्मीदवार हमारी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डायरेक्ट अप्लाई लिंक प्राप्त कर सकेंगे।