Du Admission : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अबकी बार हाई कट ऑफ के कारण बहुत से विद्यार्थियों को डीयू में एडमिशन नहीं मिल पाया था। जिसके चलते अब Delhi University अगले साल यूजी एडमिशन में एंट्रेस लेने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एग्जीक्यूटिव काउंसिल जो हाई लेवल के फैसले लेती है। इस कार्यकारी परिषद ने 10 दिसंबर से अगले साल एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराने का फैसला लिया है। क्योंकि 2021-22 सेशन में एडमिशन के लिए 100 कट ऑफ देखने को मिली थी।
2022-23 सत्र डीयू में अलग अलग कोर्स के लिए एक ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CUCET) या फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (DUCET ( देना अनिवार्य किया जाएगा। जिस से ही आगे से डीयू में एडमिशन होंगे ताकि हाई कट ऑफ / मेरिट बेस्ड एडमिशन के बजाए एंट्रेंस बेस पर एडमिशन हो सके।
वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह द्वारा प्रेस में जानकारी दी है कि अगले सत्र में एडमिशन टेस्ट के लिए दो सेक्शन होंगे। पहला एप्टीट्यूड टेस्ट है जो सभी के लिए सामान्य होगा और दूसरा टेस्ट पार्ट में कई ऑप्शन होंगे।
बता दें की डीयू में अगले साल से बीटेक कोर्स को भी मंजूरी मिल सकती है।